गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राहुल धनखड़ के प्रचार में भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव फूले । मुकाबले में दूर दूर कोई नही ।
सतबीर शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसम्बर को होने जा रहे है । सभी अपने अपने साथियों के साथ प्रचार में लगे है गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राहुल धनखड़ के प्रचार में भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव फूले । मुकाबले में दूर दूर कोई नही । आज राहुल धनखड़ के साथियों इकट्ठे होकर एक जुटता का संदेश दे दिया। आज गुरुग्राम बार की 300 से भी ज्यादा महिला अधिवक्ता राहुल के साथ खड़ी दिखाई दी। राहुल धनखड़ गुरुग्राम बार में सेक्रेट्री का चुनाव लड़ रहे है । उन्होंने आज दिखा दिया की उसके साथी वह साथी है जो लास्ट तक उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में साथ देंगे। राहुल का हर साथी अपने दस दस साथियों के वोट भी डलवाएगा। अब मंजिल दूर नहीं है इंतजार है गुरुग्राम बार के अधिवक्ताओं को इंतजार है 15 दिसंबर का जिस दिन जीत की ओपचारिक घोषणा के साथ राहुल बाहर निकलेंगे।
राहुल धनकड़ सेक्रेटरी उम्मीदवार का कहना है की के सेक्रेटरी का चुनाव अब मेरे अधिवक्ता मित्रो ने एक तरफा कर दिया है उन्हे लगता है उनके मुकाबले में कोई भी दूर दूर तक नहीं है क्योंकि उनको भरोसा है अपने काम पर, उनको भरोसा है अपनी प्रतिभा पर, उनको भरोसा है अपने अधिवक्ता साथियों पर उनको भरोसा है अपनी महिला अधिवक्ता साथियों पर जो उनको चुनाव की जीत की दहलीज तक ले जायेगा। गुरुग्राम के बार के काफी वकीलों का कहना है था की इस बार सेक्रेटरी की जीत का सेहरा राहुल धनखड़ के सिर पर ही बंधेगा। राहुल का कहना है की वह अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई तन,मन धन से लड़ेगा। अगर अधिवक्ता राहुल को को चुनते है तब निश्चित रूप से एक योजनाबद्ध तरीके से काम होगा गुरुग्राम बार की गिनती भारत के गिने चुने बार में होगी। सही तरीके से सही ग्रांट पास कराने के बाद सही जगह पर लगाई जाएगी। डिजिटल लाइब्रेरी मे सुधार होगा। महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण भी होगा। मल्टीस्टोरी स्टैंड का आधुनिक निर्माण कराया जाएगा।सभी वकीलों इंश्योरेंस होगा। नई प्रैक्टिस करनेवाले वकीलों के लिए भते का प्रावधान कराया जाएगा।
अगर आज देखा जाए तब राहुल की जीत की चर्चा आप हर जगह सुन सकते है कई अधिवक्ता यह भी कह रहे है आप उनके समर्थकों की भीड़ देख कर खुद ही उनकी जीत को सुनिश्चित कर सकते हो। सबका कहना है अबकी बार राहुल धनखड़।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें