अजीत नेगी,
लोकल न्यूज ओफ इंडिया,
किन्नौर: श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिती किन्नौर द्वारा आज अयोध्या से पूजित अमृत अक्षत कलश आज किन्नौर प्रवेश द्वार पर पहुंचाया गया वहां अक्षत कलश के स्वागत में रूपी बड़ा कम्बा छोटा कम्बा गर्षु चौरा से समाज के लोगो ने भव्य स्वागत स्थानीय लोगों ने अमृत अक्षत कलश को चौरा पुल से चौरा बस स्टैंड तक यात्रा निकाली चौरा से कलश आगे की और निकली भावनगर में भी कलश का स्वागत करने लोग निचार बरी सुंगरा भाबानगर भाबा वैली के शरदालुओं ने यात्रा निकाल कर स्वागत की यात्रा भावनगर से टपरी के लिए प्रस्थान हुई वहां किन्नौर के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने कलश का भव्य स्वागत किया कलश के साथ समिति के अध्यक्ष प्रताप नेगी जी इस अभियान के जिला संयोजक पुष्प राज नेगी सह संयोजक विपिन नेगी जी व समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें