गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सी पी आई (एम) लोकल कमेटी रामपूर आपका ध्यान चाटी पुल से 100 मीटर दूरी चाटी सड़क के नजदीक बने किसान मजदूर भवन में सड़क में आ रहे पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था न करने एवं सड़क में नाली को किसान मजदूर भवन तक बनाकर छोड़ देने से सारा पानी सड़क से भवन के 3 तरफ इकठे होने से हो रहे नुकसान की ओर ले जाना चाहती है। महोदय सी पी आई (एम) लोकल कमेटी रामपुर आपको इस विषय में 12 जुलाई 2023 को पत्र के माध्यम से व कई बार मौखिक रूप से अवगत करवा चुकी है। किसान मजदूर भवन के पीछे चाटी सड़क में पानी की सही निकासी ना होने से दोनों दिशाओं का पानी भवन पर नाले की शक्ल बार बार आ रहा है और भवन के सामने काफ़ी ज्यादा मात्रा में पानी जमा हो रहा है, जिससे भवन का डंगा धंस रहा है और भवन में काफी दरारें आ गई है। इससे भवन और भवन में रह रहे लोगों के लिए जान माल का खतरा बना हुआ है। महोदय इस संदर्भ में सीपीआई (एम) लोकल कमेटी रामपुर पहले भी विभाग को मौखिक रूप में कई बार सूचित कर चुकी है। अतः सी पी आई (एम) लोकल कमेटी रामपुर आपसे निवेदन करती है कि आप बिना किसी देरी के सड़क में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करें, ताकि कोई जान माल का नुकसान ना हो। अन्यथा मजबूरन पार्टी को विभाग के खिलाफ मजदूरों और किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर उग्र विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें