अजीत नेगी
लोकल न्यूज ओफ इंडिया
रिकांगपिओ (किन्नौर): जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के साथ लगते शारबो फार्म में 22 केवी विद्युत लाइनों की मरम्मत कार्य के दौरान टीमेट की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। शटडाउन के दौरान टीमेट की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैरानी इस बात की है कि बंद लाइन में किसी लापरवाही से करंट दौड़ गया, जिससे टीमेट की जान चली गई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बिजली बोर्ड भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है। पुलिस थाना रिकांगपिओ से मिली जानकारी के अनुसार शारबो फार्म के साथ सोमवार को नाथपा से रिकांगपिओ 22 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत का कार्य चल रहा था। मौके पर विद्युत बोर्ड के तीन टीमेट लाइनों को दुरूस्त करने में जुटे थे। एचटी लाइनों की मरम्मत के दौरान टीमेट अजय कुमार (24), पुत्र राम लाल निवासी गांव त्यून, डाकघर सवारघाट, तहसील नैना देवी, जिला बिलासपुर को अचानक करंट का झटका लगा और वह लाइनों से नीचे जमीन पर जा गिरा। हादसा पेश आने के बाद उसके साथ कार्य कर रहे टीमेट सत्या सिंह नेगी और प्रवीण कुमार नेगी ने अचेत अवस्था में उठाया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस थाना रिकांगपिओ को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना रिकांगपिओ से एएसआई रंजोत सिंह और आरक्षी माया राम घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस थाना रिकांगपिओ में आईपीसी की धारा 336 और 304 ए के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में विद्युत बोर्ड के टीमेट की करंट लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें