प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
गुरुग्राम: एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरुग्राम आज कोर्ट परिसर में स्थित बार एसोसिएशन ऑफिस में आम आदमी पार्टी की टीम ने मुकेश डागर की अध्यक्षता में नव निर्वाचित बार एसोसिएशन की टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने आज अपने साथियों के साथ गुड़गांव कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव, वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव, सचिव सत्यनारायण राव और जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका खन्ना के साथ बार काउंसिल के अन्य सदस्यों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया| मुकेश डागर कोच ने नवनिर्वाचित टीम से यह उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित टीम बार काउंसिल की भलाई के साथ-साथ सामान्य जनता के लिए न्याय को सुलभ, सस्ता और सरल करने पर भी जोर देगी। नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव ने पूरी टीम की तरफ से विश्वास दिलाया की यह नवनिर्वाचित टीम अधिवक्ताओं की भलाई के साथ-साथ आम आदमी को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में पूरी ईमानदारी से काम करेगी। इस मुबारक मौके पर बार काउंसिल मेंबर ( हरियाणा पंजाब) प्रवेश यादव, पूर्व बार अध्यक्ष सतबीर तंवर, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र यादव,राव भगत सिंह ,रविंद्र तंवर ,पवन नेहरा मौजूद रहे। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अशोक वर्मा,नरेश चौहान,प्रताप कदम,पवन चौधरी, पवन यादव, आरती हंस और प्रशांत डागर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें