- ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने झण्डी दिखाकर किया एल ई डी वाहन रवाना
प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया,
म्योरपुर: म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक परिसर से सोमवार को जल जीवन मिशन परियोजना हर घर जल नल योजना के प्रचार प्रसार के लिए आधा दर्जन वाहनों को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,और खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गावो के लिए रवाना किया।खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने मौके पर कहा कि क्षेत्र के हर परिवार को शुद्ध जल मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है।साथ में इफोटेक सॉल्यूशन नोएडा सोनभद्र यूनिट जिला उप सम्नवक संतोष गुप्ता टीम लीडर राम दत्त शुक्ल ने बताया की प्रचार वाहन एल ई डी के माध्यम से गावो में स्वच्छ जल के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। बताया की अधिकतर बीमारियां अशुद्ध पेय जल से ही पैदा होती है। जरूरत है कि हम लोग शुद्ध पानी का उपयोग करे और साथ ही जल का सरंक्षण करे।धरती को सुखा और अकाल से बचाने के लिए जल सरंक्षण के साथ सही सद्पयोग की जरूरत है ।जेल को दूषित होने से बचाने के साथ उसे नाहक ना बहने दे। मौके पर ग्राम प्रधान ब्लॉक कर्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें