जयचन्द,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
सोनभद्र: जनवरी माह की भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों जैसे महुली,अंजानी,धरतीडांड गांव में आज कैम्प लगाकर गरीब आदिवासियों में कम्बल का वितरण किया गया।क्षेत्र में इस भयानक ठंडे के दिनों में गरीब,असहायों को जहां जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है,वही निजी संस्थायों के समाज सेवकों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा गरीब आदिवासियों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के एक निजी विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल तिवारी और उनके साथ हरखलाल गोड़,सम्मल गोड़,रामकिशुन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,सुग्रीम यादव आदि द्वारा महुली गांव में 100 कम्बल और अंजानी,धरतीडांड में कुल 200 कम्बल का वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें