जयचंद,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
सोनभद्र/बीजपुर/बखरीहवा: स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के बखरीहवा बाजार से संदिग्ध परिस्थिति में एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धरतीडांड निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64S3649 है। रमेश का भाई जगेश गुप्ता बाजार करने हेतु आया था,अपनी बाइक बखरीहवा बाजार स्थित श्री संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम बदन तिवारी के घर के पास खड़ा किया था कि लगभग शाम को 5 बजे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला,तब उक्त रमेश के भाई जगेश गुप्ता द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जी को सेल फोन और लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया है।श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मौका जाँच कराया और जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें