प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,
चंडीगढ़: अग्रवाल वैश्य समाज के हरियाणा के प्रवक्ता सुमित हिन्दुस्तानी ने भारतीय जनता पार्टी को वैश्य समाज विरोधी पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा है कि आज भाजपा अपने ही कोर वोट बैंक की अनदेखी करने में लगी हुई है जहां पहले उसने राजस्थान में समाज के एक भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया वहीं अब भाजपा ने हरियाणा में भी पार्टी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में वैश्य समाज की अनदेखी की है।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सैनी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर दी है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की टीम में वैश्य समुदाय के जिला अध्यक्षों की संख्या पांच थी, परंतु नायब सैनी की सूची मे केवल एक वैश्य को जगह मिल पाई है। समाज से केवल नरेंद्र पटेल नूह जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि वैश्य समाज शुरू से ही भाजपा का कोर वोट बैंक रहा है और आज पार्टी अपने इस वोट बैंक की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि नए वोट बैंक को जोड़ना अच्छी बात है लेकिन एक समाज की लगातार अनदेखी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को वैश्य समाज की अनदेखी का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें