प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुरुग्राम: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को एक दूरदर्शी विकसित भारत का बजट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट एक विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बजट बढ़ते भारत की परिकल्पना को दर्शाता है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने चुनावी साल में तोहफों वाली घोषणाएं करने की बजाय अपने 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक देशहित में बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने आगे का रास्ता दिखाया है। मोदी सरकार के बहुआयामी आर्थिक प्रबंधन ने जन-केंद्रित समावेशी विकास के साथ तालमेल बिठाया है। शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट गरीब, महिलाओं, युवा व अन्नदाता को समर्पित है। इस बार कुछ भी सामान महंगा नहीं किया गया है। देश के आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत है। आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के विकास के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी कदम उठाए गए हैं और अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड और 54 लाख लोगों को दोबारा से सिखाया गया। तीन हजार नई आईटीआई बनाई गईं। उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं। पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। मुकेश शर्मा ने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 40 हजार सामान्य रेल कोच को वंदे भारत के कोच में बदलने की बात कही गई है। सरकार ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है। वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस किया जाएगा। सरकार मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए आवास योजना लाएगी। जिसके तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। अब तक पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें