सुशील कश्यप,
लोकल न्युज आफ इंडिया,
तहसील कुमारसैन की ग्राम पंचायत करेवथी के गांव शैहला के प्रगतिशील बागवान राकेश कंवर ने अपने क्षेत्र में सेब की परंपरागत खेती को छोड़कर प्रेम चौहान शैनटू की तकनीक पर आधारित खेती की शुरूआत कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल बन कर सामने आए है। उन्होंने इस सेब की खेती का आरम्भ लगभग एक वर्ष पूर्व तीन बीघा जमीन पर प्रेम चौहान की दिशा-निर्देश अनुसार शुरू किया। कंवर ने कहा कि सेब की इस खेती से कम जमीन में ,कम लागत पर ,अधिक पैदावार व अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने अपने खेत में विभिन्न वैरायटी के सेब के पौधे सिडलिग पर लगा रखे है।उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बागवानों के लिए यह तकनीक वरदान साबित होगी। कंवर नें युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उन्हें बागवानी क्षेत्र में भी बड़चड़ कर भाग लेना चाहिए ,साथ ही साथ बागवानी को रोजगार के रुप में आगे लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए व नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि बागवानी के क्षेत्र में युवाओं को आपार उज्जवल भविष्य की संभावनाए व्याप्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें