नित्यानंद,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
ओबरा,सोनभद्र: ग्राम- सोनपुरवा, जिला-गढ़वा, झारखण्ड से दिनांक 18-02-2024 को लापता बालक प्रियशु कुमार गिरी पुत्र नवल गिरी उम्र 12 वर्ष भटक कर किसी तरह ओबरा में आ गया था।जिसकी खोजबीन उसके पिता द्वारा की जा रही थी।उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गढ़वा में दर्ज कराई थी।जिसके संबंध में उनको सूचना मिली कि उनका लड़का थाना ओबरा अंतर्गत मिला है जो कि से०8 निवासी पुष्पा देवी के पास सुरक्षित है।यह जानकर पिता नवल गिरी ओबरा थाने पे अपने बेटे को लेने पहुँचे और उसे साथ ले गए।इस नेक कार्य के लिए सबका बहुत आभार प्रकट किया।मौके पर पुष्पा देवी और सभासद अरशद मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें