प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
चण्डीगढ़: विश्वविख्यात कारोबार सदन इमामी ग्रुप ने अपनी 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य मेंएक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन ने लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने की इमामी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, साथ ही पिछले पांच दशकों के दौरान कंपनी की उल्लेखनीय यात्रा पर रोशनी डाली। इस कॉन्क्लेव की शुरूआत इमामी ग्रुप के दूरदृष्टा संस्थापकों एवं दिग्गजों- श्री आर.एस. अग्रवाल और श्री आर.एस. गोयनका के अभिनंदन के साथ हुई। श्री आर.एस. गोयनका ने उनकी दोस्ती, साझेदारी और एकजुटता के रोमांचक किस्से साझा किए। उन्होंने इमामी ग्रुप की शुरूआत से लेकर भारत मजबूत ब्राण्ड के रूप में इसके रूपान्तरण की यात्रा पर रोशनी डाली, जो अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी है।
कॉन्क्लेव के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आदित्य वी अग्रवाल एवं श्री मनीश गोयनका, डायरेक्टर्स इमामी ग्रुप ने कहा कि यह ऐतिहासिक जश्न हमारे सभी हितधारकों, कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था, तो इमामी की विकास यात्रा के मुख्य स्तंभ रहे हैं। हमारा सदन ऐसे प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ पेश करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है जो उपभोक्ताओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएं, साथ ही देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान दें। एक सदन के रूप में हम बाज़ार की बदलती ज़रूरतों पर खरा उतरने के लिए बदलाव को महत्व देते हैं, इमामी की सम्पूर्ण यात्रा इन्हीं मूल्यों पर आधारित है।
इस सम्मेलन ने इमामी ग्रुप को अपनी भावी योजनाओं एवं पहलों के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराया। स्थायित्व और सामाजिक उत्तरदायित्व पर ध्यान केन्द्रित करते हुए इमामी समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने तथा अपने उद्योगों में विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें