अनिल गुप्ता
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सम्भल: रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम केसरपुर में रात्री में रोहित कुमार आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह गौतम निवासी ग्राम केसरपुर ने केसरपुर हैमदपुर गांव के बीच जंगल में शीशम के पेङ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, जंगल में आवारा गौवंसीय पशुओं से गेंहू की फसल रखाने पहुंचे तो एक किसान ने शीशम के पेङ पर लाश लटकी हुई देखी तो आसपास के और किसान आ गए तथा डायल 112 पुलिस को फोन किया। रात्री 11 बजे केसरपुर के किसी किसान ने पहचान कर रोहित कुमार के परिवार वालों को फोन किया तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिवार वालों ने रोहित को किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप देने को पेङ पर लाश लटका दिया है।
रजपुरा थाना पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई है और जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों ने आज दिनांक 19/02/2024 को रोहित कुमार का अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगाघाट पर सायं 6 बजे कर दिया है रोहित चार भाईयों में सबसे छोटा था शादी की बात चीत चल रही थी। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें