गया दत्त त्रिपाठी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
संभल : आज समाजवादी पार्टी युथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० ऐबाद सिरसी तशरीफ लाऐ और मरहूम रजा सिरसी साहब के घर जाकर ताजियत पेश की उसके बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी मुसाहिब हुसैन साहब के घर पहुचे और लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की और जो भी इडियन गठबन्धन का प्रत्याशी हो उसको दिलो जान से चुनाव जीताऐ और P D A को साथ लेकर चले |
साथ मे हाजी मुसाहिब हुसैन , आसिफ इकबाल राष्टीय सचिव अ० सभा सपा , दरोगा हसीब असगर , लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आदिल , सिरसी नगर अध्यक्ष कम्बर अब्बास. शहजाद , .नोशाद पाशा , मेम्बर फिरोज हैदर ,मजहर अब्बास , अब्बास साहब नावेद.रामिश.कबीर हैदर आदि लोग साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें