सुशील कश्यप,
लोकल न्युज आफ इंडिया,
शिमला ग्रामीण के गुम्मा मे ठैला के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे आयोजित 40+ क्रिकेट टूर्नामेंट मे लगभग टीमों ने भाग लिया। जिसमे की मौगडा ने सी. एम. सी .क्यालु को हरा कर फाइनल मे कप अपने नाम कर दिया। एस.वाय.एम. द्वारा आयोजित इस कप मे प्रथम पुरस्कार 16000 व द्वितीय पुरस्कार 8000 की राशी रखी गई है। जिसमे की फाइनल मुकाबला रायल ब्रदर मौगडा व सी. एम.सी क्यालु के मध्य हुआ। जिसमे की मौगडा विजयी रही। मैन ऑफ द सीरीज हथिया के मुकेश व फाइनल मे मैन ऑफ द मैच रीनू व अनु वर्मा रहे। इस मौके पर मुख्यअतिथि प्रधान कुनता शर्मा,देशवंन्त शर्मा,सुभाष ठाकुर व दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान ने विजयी टीम को इनाम बांटे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें