- हंसमुख प्रतिभा के धनी रहे अमरनाथ जी
विवेक अग्रवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
शिमला
कुटलैहड एरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश वोहरा के पिता वुधान निवासी सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी का आज पुरे धार्मिक रितीरिवाज संग धर्म शांति की रसम उनके परिवारक सदस्यों ने पैतृक गांव वुधान में संपन्न की ।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।वताते चलें कि सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी विगत 2अप्रैल को तडके अचानक प्रभु चरणों में लीन हो गए ।4सिंतबर 1943को पैदा हुए अमरनाथ जी अपने पिछे धर्मपत्नी सहित तीन वेटों तीन वेटियों को छोड़ गए हैे ।उनकी म्रत्यु पर मुख्यमंत्री ,डिप्टी सीएम ,रानी प्रतिभा सिंह ,कैविनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,वीरेन्द्र कंवर ,सतपाल रायजादा ,विवेक शरमा विकू , देशराज मौदगिल , देशराज गौतम ,वेद प्रकाश शरमा ,राजीव राणा ,जोगिंदर देव आर्य ,डा अशोक दरोच ,विजय आंगरा ,संजीव नकई ,अरूण डोगरा ,एस डी शरमा ,रजनीश वोहरा सीए ,ओम प्रकाश मैहता ,सहित प्रमुख राजनितिक ,धार्मिक ,समाजसेवी संस्थाओं के आगुओं ने गहरा दुख वयकत पर परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना करते हुए म्रतक की आत्मिक शांति हेतु अरदास भी करी है ।सवर्गीय अमरनाथ जी वडे ही मिलनसार ,हंसमुख स्वभाव के धनी थे ।क्षेत्र में उनकी कमी को पुरा करना मुशकिल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें