प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर/ दुद्धी: दुद्धी विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत झारो खुर्द के खुर्शी टोला में ट्रान्सफार्मर महिनों से खराब पडा़ है ग्रामीणों जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल संकट, घरों में अन्धेरा, विषैले जानवरों से भय, पठन - पाठन इत्यादि समस्याओं से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्य अभियन्ता दुद्धी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की फिर भी कोई असर नहीं होने से ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है जिससे रविवार को सांकेतिक प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ट्रान्सफार्मर मरम्मत करवाकर विद्युत बहाली करने की माँग की ग्रामीणों में राम प्रसाद, अशोक, शंकर, हरिकिशुन, सोनकुवँर, गुलाब, कलावती देवी, चन्द्रमणि,राम किशुन इत्यादि ने कहा कि शादी विवाह इत्यादि में भी बिजली न होने से विभिन्न समस्याऐ हो रही है ग्रामीणों ने तत्काल समस्या समाधान की माँग की/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें