जोगेश कुमार बेहरा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर: गुरुवार 25 अप्रैल को रणपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर , वरिष्ठ नेता सुरमा पाढ़ी , राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा , प्रदेश प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने पुरी लोकसभा रानापुर में बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नए सदस्यों का उत्तरी पहनाकर स्वागत किया । विधानसभा मंडली की विभिन्न पंचायतें- गोपालपुर, बादीपोरदा, नरेंद्रपुर, बारासाही, हरिहरपुर और बलभद्रपुर बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिश्रण महोत्सव में बलभद्रपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य शरत कुमार प्रधान अपने समर्थकों के साथ श्री प्रधान प्रदीप कुमार सामंत्रे के साथ आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गये। भीमसेन प्रधान , अर्जुन प्रधान ब्रुंदावन प्रधान संजय साहू समिति सदस्य विभूति भूषण बारिक, पूर्व सरपंच दीनबंधु पांडा बिश्वनाथ साहू कृष्णचंद्र मुदुली , अनंत प्रधान , गोपबंधु बिस्वाल प्रमुख बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। गोपालपुर ग्राम पंचायत के बीजद के संस्थापक सदस्य कालीप्रसाद महापात्र , विभूति भूषण नायक , सरोज कुमार पात्र , पूर्व वार्ड बोडीपोराडा गांव के मुखिया बिजय कुमार राणा अभिमन्यु महापात्र , रंकानिधि नाहक आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी तरह नरेंद्रपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच प्रभाकर स्वैन अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए । लक्ष्मीधर सामंतरा वार्ड सदस्य सुरेंद्र के साथ कुमार सामंतराय , सनंत कुमार राउत , श्रीनिवास साहू , गोपालचरण दास , दीनबंधु पात्र , भरत मुरुदी , बालकृष्ण घदेई , शिशिर स्वैन , उपेन्द्र दलुआ, सुमंत बेहरा ,सुकांत दलुआ प्रमुख भाजपा में शामिल हुए ।
बारासाही ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार स्वैन , अक्षय कुमार बराड चैतन्य जेना , हरिहरपुर ग्राम पंचायत के युवा नेता भवानीशंकर महापात्र , जीतेंद्र कुमार दास, राजकिशोर राउत , नीलमणि दास गदाधर नायक , बासुदेव साहू , बलिया साहू , आनंद साहू , संतोष सामल , बिकाशज्योति दौरा मुखिया बीजेपी में शामिल हो गए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें