सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आईकू ने आकर्षक डील्स के साथ मनाई अपनी चौथी सालगिरह

 प्रिया बिष्ट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 



चण्डीगढ़ :  भारत में अपनी चौथी सालगिरह के बेहतरीन अवसर पर, हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड, आईकू ने 9 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024 तक अपने फ्लैगशिप, नियो और जेड सीरीज प्रोडक्ट लाइनअप पर रोमांचक ऑफर और छूट देने जा रहा है। ग्राहक आईकू 11 की खरीद पर रुपए 25,000 तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आईकू ई-स्टोर और अमेज़न.इन पर आईकू 12 रेड वेरिएंट, आईकू जेड9, आईकू नियो9 प्रो  और आईकू जेड7 प्रो  के साथ साथ कई सारे आईकू स्मार्टफोन्स पर विशेष ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल कैमरों के साथ, आईकू स्मार्टफोन टेक्नो-सेवी उपभोक्ताओं को इंडस्ट्री-लीडिंग अनुभव के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं।


पॉवर पैक्ड फ्लैगशिप - आईकू 12 भारत में सबसे पहले स्मार्टफोनों में से एक है जो इंडस्ट्री-लीडिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो एक कस्टम सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ मिलकर इन-गेम प्रदर्शन, तेज मेमोरी और तेज फ्लैश स्टोरेज को और बेहतर बनाता है। इसका बिल्कुल नया डेजर्ट रेड कलर वैरिएंट विंडप्रिंट टेक्सचर से प्रेरित है, नई लेदर रबिंग टेक्नीक रेगिस्तान जैसे पैटर्न बनाती है, यह एक खोजी की अनकही कहानी सुनाता है।


पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन - आईकू नियो 9 प्रो एक दमदार डिवाइस है, यानी यह डुअल चिप पावर से लैस है - जो अत्याधुनिक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ चलता है जो नियो 9 प्रो के प्रदर्शन को बूस्ट कर और तेज करता है, साथ ही इमर्सिव गेमिंग अनुभव और सीमलेस कनेक्टिविटी देता है। इसका वाइब्रेंट डुअल-टोन और प्रीमियम लेदर डिज़ाइन न केवल शानदार क्राफ्टमैनशिप का प्रदर्शन करता है बल्कि एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ-साथ एक आरामदायक पकड़ और प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन आधुनिक फ्लैगशिप 50 एमपी सोनी आईएमएक्स920 कैमरे से भी लैस है, जो कम रोशनी में भी शानदार नाइट फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन प्रदान करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...