गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली,एनसीसी यूनिट ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने बताया कि खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली के एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भारती वर्मा ने एनसीसी कैडेट व सभी बच्चों को भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की! इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया! सभी कैडेट ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई भी की! इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक महेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स को जानकारी हासिल करनी चाहिए, और साथ में पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानकारी होनी बहुत आवश्यक है! भारती वर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी!
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक भारती वर्मा , डा0 उर्मिल कौडल , प्रेमलता, रंजना, लिपिक महेंद्र शुक्ला, रेजू देवी, मोहन लाल, लायक राम, भगती देवी व देव राज आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें