विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ठगी का खेल खेल रहे हजारो करोड़ का साम्राज्य स्थापित कर चुके नंदा का खेल आखिर मोदी जी और उनकी अलग अलग जांच एजेंसियों के नजर में नहीं आया ? आखिर क्यों घर मकान और दुकान का पता होने के बावजूद पुलिस उसको पकड़ नहीं पाई।
दरअसल पूरा मामला इस कंपनी द्वारा फ्रेन्चाइसी देने के नामा पर एक करोड़ का निवेश और फिर किराए पर दुकान उठाकर किराया और फ्रेन्चाइसी की कमाई का तीन प्रतिशत पारितोषिक सरीखी हिस्सेदारी देने का वायदा कर दो महीने में रफूचक्कर होना और अब पैसे वापसी करने में आनाकानी करने का हैं।
यह पूरा मामला लक्ष्मीनगर में कलरएसेंस कंपनी द्वारा किराए पर अपनी फ्रेन्चाइसी खोलने और उसमे निवेश के नाम पर करोडो के निवेश से जुड़ा हैं और यह सब कॉस्मेटिक ट्रेडिंग के नाम पर बनी कंपनी जिसके मालिक राजकुमार नंदा हैं उनके सुपुत्र सौरभ नंदा द्वारा सरेआम खेला जा रहा हैं और पुलिस उस पर हाथ भी नहीं डाल रही हैं जबकि सारे सबूत उसके पास हैं पर पुलिसिया ढीला रवैया और नंदा का खेल मोदी जी की साख पर बट्टा लगाने जैसा ही हैं। पर नंदा का यह गोरखधंधा सरेआम जारी हैं और वो पांच हजार करोड़ के बड़े साम्राज्य की धमक दिखाकर करोडो की ठगी जारी रखते हुए दुनिया को ज्ञान बाँट रहा हैं। इस खबर के बाद अगर आपको लगता हैं कि आप भी नंदा की ठगी का या कलरएस्सेंस के धोखेबाजी का शिकार हुए हैं तो ईमेल कीजिये localnewsofindia@gmail.com पर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें