अरूप सामल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कटक । शनिवार ; 25 मई को ओड़िशा में तीसरे चरण ( देश में छठा चरण ) का मतदान संपन्न हुआ । मतदान के दौरान कटक में एक दुःखद घटना घटित हुई , सुजाता मित्र नामक महिला जो विधान सभा क्षेत्र 90- बाराबती कटक बूथ नंबर 114 में चुनाव मतदान अधिकारी के रूप में कार्यरत थी , तबियत बिगड़ने से निधन हो गया ।
सुजाता मित्र के पति ने बतलाया कि तबियत ठीक नहीं होने की वज़ह से उसने इलेक्शन अधिकारी से छुट्टी के लिए बहुत अनुरोध किया था लेकिन उनकी बात को नजरंदाज किया गया । पोलिंग स्थान पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही थी , ना ही इमरजेंसी के लिए कोई मैडिकल सुविधा या मेडिकल ऑफिसर ।महिला को 15 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें