नरेंद्र सिंह
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
मथुरा। श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले बहुत ही जरूरत मंद बच्चों के निमित्त शुद्ध दूध ,अमूल गोल्ड दूध का मिल्क रोज शरबत व बिस्कुट इत्यादि वितरित किए गए, बच्चो ने झिक पेट शरबत का आनंद।लिया, सबसे पहले श्री जी के चित्रपट पर फूल माला, तिलक, धूप दीप अर्पित किए गए,उसके उपरांत सभी को पटका पहना कर,तिलक लगा कर सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था का मूल मंत्र है नर सेवा नारायण सेवा,हम सदेव बहुत ही जरूरत मंद लोगो की सेवा में सदेव तत्पर रहते हैं,आज के प्रोग्राम के मुख्य मनोरथी थे, मनेंद्र शर्मा, और सुनील शर्मा जी, संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि गर्मी बहुत ही ज्यादा पढ़ रही है,आप लोग एसी में बैठे हैं,ओर लाखो बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रहते हैं,आप अपनी अपनी सामर्थ अनुसार जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करें,ये धर्म संगत भी है,इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश गौड़ रामायणी ने कहा कि हम एक भजन संध्या वृद्ध आश्रम में भजन संध्या,आदि करने जा रहे हैं,इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा शालिनी पराशर ने कहा कि आज इन बच्चों ने खूब आनंद लिया,हम सदैव बच्चों को मौसम के हिसाब से ही खाने, पीने की चीजें देते हैं,आज उपस्थित रहे, मनेंद्र शर्मा, अखिलेश गौड़, सुनील शर्मा, निमेष शर्मा,अर्जुन खरे, शालिनी पराशर, कृष्णा पंडित,वंश,मीडिया प्रभारी रजत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें