लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर: बीजू जनता दल जहां एक तरफ छठी बार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बनाने के इरादे से प्रदेश में जमीनी रणनीति के साथ जनता के बीच में हैं वही नयागढ़ विधानसभा बीजू जनता दल के चार बार के जीते विधायक डॉ अरुण कुमार साहू पांचवी बार नामांकन के साथ नयागढ़ से जीत को लेकर ना सिर्फ आश्वस्त दिखे बल्कि नवीन पटनायक की नीतियों से नयागढ़ समेत सम्पूर्ण ओड़िशा के उत्कर्ष और वैभव को बढ़ाने के पांच साल वाले नए इरादे को लेकर गौरवान्वित भी। उनका मानना हैं कि ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में और नवीन ओड़िशा व 5 टी अध्यक्ष वी के पांडियन के क्रियान्वयन के साथ ओड़िशा को 2034 तक विकसित राज्य का दर्जा दिलाएगा । यह लड़ाई एक विजन के साथ बीजू जनता दल का हर सिपाही लड़ रहा हैं और नयागढ़ उसमे सबसे बड़ी भागीदारी देकर ओड़िशा के गौरवशाली विजन में अपना योगदान देगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें