निखिल कौशल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कुल्लू: अपने गीत यूट्यूब चैनल पर हिमाचली लोक गायिका अनीता भारती की पारंपरिक गीत गंगी मामिएं वीडियो लॉन्च हो गई है। इस वीडियो एल्बम को कुल्लू जिला के प्रसिद्ध लोक गायक करतार कौशल के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर अपने गीत प्रोडक्शन के पदाधिकारीयों और कल्लू की लोक गायिका अनीता भारती ने करतार कौशल को कुलवी परंपरा अनुसार कुल्लवी टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर लोक गायक करतार कौशल ने कहा कि अपने गीत प्रोडक्शन के डायरेक्टर डीसी कौशल का यह बेहतरीन कार्य है जो की उभरते कलाकारों को एक मंच देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने लोक गायिका अनीता भारती को बधाई दी कि उन्होंने इस पारंपरिक गीत को बहुत ही सुरीले कंठ में गया है और अभिनय भी सराहनीय है ।आपको बता दें कि कुल्लू की लगवैली से संबंध रखने वाली लोक गायिका अनीता भारती ने गंगी मामियें पारंपरिक गीत काफी पसंद किया जा रहा है ।इस गीत में संगीत गगन ने दिया है और वीडियो की डायरेक्शन डीसी कौशल ने की है और इस गीत को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार एस डी कश्यप और बोल कॉल सिंह द्वारा दिए गए हैं जिसे अब लोक कलाकार अनीता भारती ने फिर से गाया है । एसडी कश्यप और लोक गायक कॉल सिंह का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है।इस वीडियो में की शूटिंग मनाली ,पतलीकुल और पंडोह में हुई है। इस मौके पर उनके साथ संगीतकार देव नेगी और अनीता भारती के पिता ज्ञान चंद भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें