गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
9 जून को देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसू में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चौहान बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी कुमसू के अध्यक्ष जीवन चौहान ने कहा कि शलाटी घोड़ी के आराध्य देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण कुमसू ने मंदिर परिसर में इलाके की सुख-समृद्धि के लिए पाठ करवाने के आदेश दिए थे, जिसकी अनुपालना करते हुए मंदिर कमेटी की ओर से अब मंदिर परिसर में जल्द पाठ करवाया जाएगा। इसको लेकर 9 जून को मंदिर परिसर में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया है कि रविवार के दिन देवता साहिब लक्ष्मी नारायण कुमसू के प्रांगण में प्रात: 10 बजे आयोजित बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि सभी के महत्वपूर्ण सुझाव लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जा सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें