बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व रणपुर विधायक सुरमा पाढ़ी ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन दाखिल किया
लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर । बुधवार ; 19 जून को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व रणपुर विधायक सुरमा पाढ़ी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव सिंह देव , उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिड़ा और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में
ओड़िशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया ।
63 वर्षीय वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुरमा पाढ़ी के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने रखा जिस पर सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई ।
2004-2009 के दौरान सुरमा पाढ़ी नयागढ़ जिलें के रणपुर निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुनी गई थीं। वह उपरोक्त अवधि के दौरान ओड़िशा के सहकारिता विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर भी रही ।
सुरमा पाढ़ी ने 2024 में बीजू जनता दल उम्मीदवार सत्यनारायण प्रधान को 15,544 मतों से हराकर फिर से रणपुर निर्वाचन क्षेत्र जीता। राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को चुनाव होना हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें