लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
मसूदा। शेरगढ़ पंचायत के बाड़ोता का बाडिया गांव में शुक्रवार को मासूम भाई-बहन की नाडी में डूबने से मौत हो गई। दोनों नाडी के पास गए थे जहां पैर फिसलने से दोनों पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने मसूदा पुलिस ने बच्चों को पानी से निकालकर मसूदा राजकीय सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम बाडोता का बाड़िया में शुक्रवार को बारह वर्षीय पुत्री कंचन एवं आठ वर्षीय पुत्र शिवराज को अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित नाडी पर घर पर बिना बताए चले गए। जहां बरसात होने से मिट्टी के गीली होने से दोनों भाई बहन अचानक फिसल गए एवं नाडी में गिर गए जहां दोनों भाई बहन पानी में डूब गए। मसूदा से वह घर लौटा तो बच्चे घर पर नहीं मिले। जिस पर बच्चों को ढूंढने के लिए नाडी के पास गया तो मौके पर बच्चे की चप्पल दिखाई देने से पानी में तलाश करने पर बच्चे पानी में डूबे मिले। जिस पर ग्रामीणों की मदद से बच्चों को नाडी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मसूदा पुलिस दोनों बच्चों को मसूदा चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने दोनों मृत घोषित कर दिया। शाम होने से पुलिस ने शवों को मसूदा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर मसूदा तहसीलदार श्याम लाल आमेटा व मसूदा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह भी मसूदा चिकित्सालय पहुंचे एवं घटना को लेकर जानकारी ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें