प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 28 जून 2023 को एल०टी० (जी०आई०सी०)- 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई थी। चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तथा अवशेष चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 04 अक्टूबर 2023 से 04 नवम्बर 2023 के मध्य आयोग द्वारा कराकर समस्त चयनित अभ्यर्थियों की फाइलों को नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को भेजा जा चुका है। संगठन के संज्ञान में यह लाया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा बार- बार ज्ञापन देने के बावजूद भी शिक्षा निदेशालय द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे नियुक्ति में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि शासन से आदेश प्राप्त होने पर नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी।अतः माध्यमिक शिक्षा राज्य मन्त्री गुलाब देवी से अनुरोध किया गया है कि उक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्त चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र अविलम्ब निर्गत करने के लिए शिक्षा निदेशालय को आदेशित करें, जिससे चयनित अभ्यर्थी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें