डॉक्टर सतीश श्रीवास्तव बने वन,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में सदस्य,भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
जयचंद
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
सोनभद्र: उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना के कर कमलों द्वारा डा. सतीश श्रीवास्तव को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नामित वन,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में सदस्य के रूप में मनोनीत होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिससे जनपद सोनभद्र के समस्त भाजपा,अपना दल कार्यकर्ता,पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।माना जा रहा है कि डा. सतीश श्रीवास्तव बड़े ही सरल स्वभाव व जनहित से जुड़े कार्यों में हमेशा आगे रहते हैँ और क्षेत्र में जनता के जनसमस्याओं को मदद के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए शासन स्तर पर इन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गयी है। आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र जल,जंगल जमीन से घिरा हुआ है तथा जनमानस में वन विभाग से संबंधित तमाम समस्याएं आती रहती है ऐसे में डा. सतीश श्रीवास्तव जी से आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के जनमानस को भारी आशा है कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने व निस्तारण में इनकी अहम भूमिका होगी। इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्री श्यामनारायण सिंह,म्योरपुर मण्डल के मण्डल महामंत्री श्री विष्णुकांत दुबे तथा दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस श्री जयचंद प्रसाद सहित तमाम भाजपा,अपना दल कार्यकर्ता,पदाधिकारियों ने लोगों में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें