निखिल कौशल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कुल्लू: सिराज बेली टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बंजार के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें कुल मत 118 थे। और नव निर्वाचित प्रधान राजकुमार को 102 मत पड़े और दूल्हे सिंह को 16 मत पड़े । जिस कारण दूल्हे सिंह को मात देते हुए सिराज वैली टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान पद पर राजकुमार ने जीत हासिल की।इसी तरह सिराज वैली यूनियन के प्रधान राजकुमार के साथ सर्व सहमति से उप प्रधान चितरंजन ठाकुर को चुना गया और प्रधान राजकुमार ने सभी टैक्सी ऑपरेटर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हर संभव टैक्सी ऑपरेटर की समस्याओं का समाधान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें