हुकम भारती
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
गैस इजेंसी रामपुर बुशहर की सुस्त व्यवस्था को देखकर आपके ध्यान में लाया जाता है की ग्राहक निवेदक सं 76-00003386166 ने 19 मार्च 2023 को आवेदन रामपुर कार्यालय में कनेक्शन के लिए भेजा था । परन्तु कार्यालय में प्रबन्धक महोदय जी कहते है कि अभी पाईप और रेगूलेटर नहीं है जब आएंगे तब आप को सूचित किया जायेगा ।आज एक साल से ऊपर का समय हो गया है।इस सदर्भ में खेद सहित गैस एजेंसी रामपुर से आग्रह किया जाता है कि शीघ्र ग्राहक को सूचित कर गैस आपूर्ति करने की कृपा करें समय पूरा एक वर्ष से ज्यादा हो गया है । लोक सेवार्थ मदन लाल शास्त्री ए आई सी डबल्यू सी कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुल्लू 9418450175
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें