- स्कूल में प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ
निखिल कौशल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कुल्लू: प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने कहा कि नवचेतना स्कूल सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में स्थापित यह स्कूल स्पेशल बच्चों का भविष्य सुधार रहा है। सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि स्पेशल बच्चों का मानसिक,बोद्धिक व शारीरिक विकास इस स्कूल द्वारा किया जा रहा है। वे यहां स्पेशल बच्चों के मेडिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल के कई छात्र स्पेशल ओलंपिक खेल कर आए हैं और कई छात्रों की सलेक्शन खेलों में होती रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को भी इस तरह के स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस बाबत बात करेंगें। ताकि ऐसे स्कूलों में पढ़ने बाले स्पेशल बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों को होटल ताज बड़ा गढ़ आने का भी न्यौता दिया। इस अवसर पर नकुल खुल्लर के साथ बागबान गुनाल खुल्लर,एडवोकेट रेवत राणा,ज्ञान चंद व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें