सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

 


प्रवीण कुमार 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


 

बीजपुर: खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कंपोजिट विद्यालय धरतीडाड 8:10 बंद पाया गया कार्यरत 3 शिक्षक मुकर्रब अली प्र.प्र.अ. व सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव ,नेहा वर्मा अनुपस्थित रहे बचे परिसर में खेलते पाए गए। वही कंपोजिट विद्यालय इंजानी में 8:20 पर निरीक्षण किया गया कुल छात्र नामांकन 214के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित रहे जहा तेजबली स.अ, निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए उन्हें समय से उपस्थित होने की चेतावनी दी गई।रीता कुमारी शिक्षा मित्र, व जीविता अनुदेशक अनुपस्थित मिले,8:35 पर प्रा. वि. बुडा कुल छात्र नामांकन 69 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय में प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल उपस्थित मिले वहीं सहायक अध्यापक अंगद राजभर व शिवानंद अनुपस्थित मिले। 8:45 पर उ.प्रा.वि.कोटा पिंडारी में छात्र नामांकन 160के सापेक्ष 85 उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक हीरिश कुमार साह उपस्थित मिले सहायक अध्यापक रुचि सिंह, संगीता चौधरी निरीक्षण के समय उपस्थित हुई जिन्हें समय को ध्यान रखें कि चेतावनी दी गई वहीं रंजना दूबे अनुपस्थित रहीं। प्रा.वि. कोटा पिंडारी 9:00 बजे निरीक्षण के दौरान 120 छात्र नामांकन के सापेक्ष 75  बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक सतीश यादव व शिक्षा मित्र कलावती उपस्थित रहे। प्रा वि मनरहवा मे 72नामंकन के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक सन्तोष कुमार जायसवाल, शिक्षा मित्र अर्चना, सन्तोष कुमार उपस्थित मिले। यू पी एस नागराज में 50नामांकन के सापेक्ष 39 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक अनिल द्विवेदी उपस्थित रहे। यूपीएस झीलो में 70 नमांकन के सापेक्ष 49 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक पवन सुकलेश सहायक अध्यापक आदर्श दीक्षित शिक्षण कार्य करते पाए गए। कंपोजीट विद्यालय खमहरिया में 221 नामांकन के सापेक्ष 109बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक राहुल सोनकर, रविशंकर सिंह, उपस्थित मिले, वही मुरली पांडेय चिकित्सकीय अवकाश पर रहे। प्रा.वि.खम्हरिया में 71नामांकन के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक मनीषा सिंह शिक्षा मित्र ललिता देवी उपस्थित मिली, सहायक अध्यापक पदमिनी सिंह 3 जुलाई से लगातार अनुपस्थित मिली।

 प्रा.वि.झीलों में नामांकन 102 के सापेक्ष 57 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक स्वेता जायसवाल स.अ.ज्योति मौर्या दयानन्द शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते पाए गए। प्रा वि झील्लीमहुआ में नामांकन 105 के सापेक्ष 64 बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय में प्रभारी शिक्षिका सुगीता उपस्थित रही। शिक्षा मित्र लालजी हस्ताक्षर बना कर गायब रहे, सविता शिक्षा मित्र अनुपस्थित, रीता वर्मा शिक्षा मित्र 1 जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रही है। प्रा वि उतरी टोला नौडीहा नामांकन 21 के सापेक्ष 12 बच्चे उपस्थित रहे प्रभारी शिक्षक सुनेश्वर गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं साहुद अहमद 1जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर कारवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को संस्तुति प्रेषित कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...