सुशील कश्यप
लोकल न्युज आफ इंडिया
कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के महिला मंडल आहार की प्रधान दीक्षा व अनीता ने जिलापरिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता से मुलाकात कर क्षेत्र विशेष की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर गाहनपानी-गाहन व गाहनपानी- पिछला आहार सड़क जो कि क्षेत्र मे एक गंभीर समस्या बनी हुई है इस विषय को उज्जवल सेन मैहता के ध्यान मे लाया गया ।
महिला मंडल प्रधान ने आगे कहा कि महिला मंडल को बनके दो वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है पर अभी तक सरकार द्वारा उन्हे कोई भी सहायता नही दी गई है। उज्जवल मैहता ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें यथासंभव राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक सड़क कि समस्या है उस संदर्भ में स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर व लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से जल्द ही मुलाकात की जाएगी ।ताकि जल्द से जल्द सड़क से संबंधित समस्याओ का निदान किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें