मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण हुए उग्र एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।
राज अग्रवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
मनाली: मनाली की नसोगी पंचायत के छियाल गांव के ग्रामीण , मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर उग्र हो गए । एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि मनाली से कन्याल तक यह संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी कुल लंबाई 5 कि०मी० है और चौड़ाई 8 से 21 मीटर है जबकि मौजूदा समय में माैके पर सड़क मात्र 5 से 8 मीटर ही चाैड़ी है । छियाल के ग्रामीण एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है । जबकि सड़क निकालने के समय सबको उनकी जमीन का को उचित मुआवजा मिल चुका है । उन्होंने कहा कि पंचायत के 9 गांव इसी सड़क के माध्यम से आपस में जुड़े हैं जबकि इस तरफ 200 के करीब होटल और होमस्टे हैं । सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन मैं मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई गई है कि इस सड़क पर से अवैध कब्जे हटवाए जायें । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने की बजह से सड़क तंग हो गई है और घंटों जाम की स्थिति रहती है । स्कूल के बच्चे न ही स्कूल न वापस घर टाइम से पहुंच पाते हैं। पर्यटकों को भी जाम का सामना करना पड़ता है अब तो आलम यह है कि इस तरफ पड़ने वाले होटलों की बुकिंग भी रद्द होने लगी है । उन्होंने कहा कि पहले भी विभाग से इस बाबत शिकायत की गई थी लेकिन विभाग अवैध कब्जे हटाने में नाकाम रहा है। इसलिए अब मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द अवैध कब्जों को हटाया जाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें