सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-झारखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब किसान के घर पर महुआ के पेड़ गिरने से भारी क्षति।

जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश/सिंगरौली/सरई/पोखरीटोला:  स्थानीय तहसील व थाना सरई अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरीटोला के झुरहा नार में विगत रात्रि को एक व्यक्ति के घर पर एक पुराना महुआ के पेंड गिर जाने से भारी क्षति हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोखरीटोला के टोला झुरहा नार निवासी राम जनम कोल  पुत्र स्व बबऊ कोल अपने पूरे परिवार सहित अपने घर में सोया था कि रात्रि बारह बजे लगभग घर के  पास स्थित पुराना महुआ का पेंड अचानक घर पर गिर गया जिससे काफी क्षति हो गया है।बरसात के दिन में  घर पर पेंड गिर जाने से पुरा घर क्षति ग्रस्त हो गया है,   जिससे उक्त राम जनम कोल के परिवार जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त घटना की जानकारी आज तत्काल ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, और तहसील प्रशासन के हलका पटवारी  को दिया गया।तत्काल प्रभाव से उक्त को गंभीरता से लेते हुए राजस्व की क्षति पूर्ति हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन को भेंज दिया गया है।

मामा शिवराज के राज में तड़प रही हैं आराध्या,मूक दर्शक बने हुए हैं जन प्रतिनिधि

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सीधी। पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या तिवारी मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित है। लिहाजा उसको हर 15 दिन में जान बचाने के लिए अ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ना चाहिए। जिला चिकित्सालय सीधी के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया से पीड़ित आराध्या पंजीकृत है। उसके लिए संबंधित ग्रुप के ब्लड का रिजर्व स्टॉक की व्यवस्था बनाकर रखना चाहिए। विडंबना यह है कि बीच-बीच में इस तरह की दिक्कतें थैलीसीमिया के मरीज के सामने आती है और उसकी ब्लड चढ़वाने के लिए पिता को जगह-जगह मित्रते करनी पड़ती है। अभी जिला चिकित्सलय सीधी में 4 दिन से भर्ती मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी आराध्या तिवारी  को जिसकी की हर 15-15 दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है  जिससे उसकी सांसे चलती रहें ।  तब इस विषम परिस्थिति में बेटी के पिता ने सभी से मदद की गुहार लगाई हैं।  सोचने वाली बात हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार और उसके नेताओ को यह गुहार सुनाई क्यों नहीं पड रही।  आपको बता दे कि जिले के कमर्जी निवासी पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या बचपन से ही मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित हैं। उसको यदि 15 दिन में ओ पॉजिट

शहर की बेटी हुई सम्मानित

  क्रिशा प्रजापति को मिला ओएमजी रिकॉर्ड ऑफ इंडिया इंदौर ने जन्म दिया प्रतिभाशाली हुनर को। देश विदेश में शहर का नाम गौरवान्वित कर रही है क्रिशा प्रजापति। 3 साल की बालिका ने छोटी सी उम्र में ओएमजी रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। क्रिशा प्रजापति के ट्रेनर रवि राव ने बताया है कि यह अब तक कि मेरी सबसे यंगेस्ट स्टूडेंट है जिसने ओएमजी रिकॉर्ड प्राप्त किया है। ओएमजी बुक रिकॉर्ड देश के चौथे सबसे बड़े रिकॉर्ड कंपनी में जाना जाता है। ओएमजी रिकॉर्ड कंपनी कहती है कि रिकॉर्ड बनाना सिर्फ शोक या पैशन नहीं है बल्कि यह कैरियर से जुड़ा एक रास्ता होता है। क्रिशा प्रजापति ने 15 से 20 मिनट प्लैंक का रिकॉर्ड बनाया है और यह देखा जाए तो 3 साल की उम्र में ऐसी पहली बालिका है जिसने यह रिकॉर्ड प्राप्त किया है प्लैंक एक बॉडी एक्सरसाइज है जिसे सामान्य लोग 30 सेकंड भी नहीं कर पाते हैं। यह नन्ही सी बालिका प्लैंक के साथ-साथ हैंड स्टैंड 20 से 25 मिनट पुशअप, लेग और बॉडी मोबिलिटी, स्ट्रेचिंग अथवा और भी कई एक्टिविटीज कर लेती है। हमारे देश में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनमें अलग-अलग तरह के हुनर होते हैं पर हमारे देश को रिकॉर्ड के

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  लोकल न्यूज़ ऑफ इण्डिया मिठाई लाल यादव मध्यप्रदेश/सिंगरौली/पोखरीटोला। स्थानीय थाना सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरीटोला में बीती रात को एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरीटोला गांव के वर्तमान सरपंच श्री छोटेलाल सिंह के बड़े पुत्र विजय कुमार सिंह की पुत्री सीमा सिंह जो कि अजन्ता इंटरमीडिट कॉलेज सरई की इंटरमीडिट की छात्रा थी।रात को उक्त सीमा सिंह ने सभी परिवार जनों को खाना खिलाकर स्वयं खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गई।4 बजे सुबह जब घर के लोग जगे तब हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने दिखा।उक्त सीमा सिंह ने बल्ली के सहारे अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी।तत्काल  सरपंच श्री छोटेलाल सिंह जी ने थाना जरिया सरई थाना प्रभारी को फ़ोन से जानकारी दी।तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर फांसी को उतरवाया तथा उपस्थित ग्रामीणों के बीच आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।पंचनामें की कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरई भेंज दिया गया।समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाने का कारण का पता नहीं लग सका था।

26 जून को किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर चर्चा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. अपनी विशिष्ट लेखन शैली के चलते बेहद कम समय में अपनी देशव्यापी पहचान स्थापित करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रमुख कथाकार-उपन्यासकार किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर 26 जून रविवार को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शाम पांच बजे अपना मोर्चा डॉट कॉम की तरफ से एक महत्वपूर्ण चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई है. इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध आलोचक जय प्रकाश होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जन संस्कृति मंच से संबंद्ध चर्चित आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता व्यंग्यकार विनोद साव होंगे. वहीं विशेष टिप्पणी समीक्षक अजय चंद्रवंशी की होगी. लेखकीय वक्तव्य किशन लाल देंगे. कार्यक्रम का संचालन युवा कवि कमलेश्वर साहू करेंगे. छत्तीसगढ़ के पास स्थित एक गांव देमार में जन्में किशन लाल अपने कैरियर के प्रारंभिक दिनों में एक शिक्षक थे. उसके बाद उनका रूझान पत्रकारिता की तरफ हुआ. उन्होंने कई छोटे-बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दी. फिलहाल वे छत्तीसगढ़ संवाद में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत है. संघर्ष की भट्ठी में तपे किशन लाल का पहला उपन्या

मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज़... पुस्तक विमोचन के दौरान देश के नामचीन लेखकों को सुनने उमड़े लोग.

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर . ऐसा बहुत कम होता है जब साहित्य के किसी आयोजन में लोगों की अच्छी-खासी मौजूदगी देखने को मिलती है. सामान्य तौर पर साहित्यिक आयोजन में वे ही लोग उपस्थित रहते हैं जिनका कार्यक्रम से जुड़ाव रहता है या फिर बतौर वक्ता उन्हें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होती है. पहली बार इससे उलट था. अभी इसी महीने 4 जून को जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा देश के प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक राम जी राय की पुस्तक मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज का विमोचन हुआ तो जितने लोग वृंदावन हाल के भीतर थे उतने ही लोग हाल के बाहर इस प्रतीक्षा में थे किसी तरह से एक गंभीर आयोजन का हिस्सा बन सकें. जन समुदाय की यह मौजूदगी सभी वर्ग और क्षेत्रों से थीं. इस मौके पर नवारुण प्रकाशन और जन संस्कृति मंच की तरफ से पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं. हिंदी पट्टी के किसी आयोजन में पुस्तकों की अच्छी-खासी बिक्री भी देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत अजुल्का सक्सेना और वसु गंधर्व के गायन से हुई. दोनों ने मुक्तिबोध की कविता पर अपनी शास्त्रीय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. अपने स्वागत वक्तव्य म

जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी ने राज्यसभा की पूरी प्रक्रिया को कोर्ट में ले जाने की बात कही

डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद्द करना गैर क़ानूनी, असंवैधानिक और छत्तीसगढ़ विरोधी : अमित जोगी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पूरी चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने उच्च न्यायालय में लगायेंगे गुहार जनप्रतिनिधित्व कानून और संविधान के अंतर्गत डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामांकन पूर्णतः सही दूसरे राज्यों के माफिया सरगनाओं को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजना छत्तीसगढ़ विरोधी कदम हेमंत वर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर।  जेसीसीजे के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन रद्द होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि, डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन गैर क़ानूनी और असंवैधानिक तरीके अपनाकर रद्द किया गया है ।इसके जवाब में संविधान की धारा 226/7 के अंतर्गत जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाने माननीय उच्च न्यायालय से गुहार लगायेगी। अमित जोगी ने कानून और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में प्रस्तावकों की संख्या के विषय में साफ़ उल्लेखित है कि अगर राज्यसभा प्रत्याशी निर्दलीय है तो उस प्रत्याशी के लिये, विधानसभा में कुल विधाय

अब रायपुर में भी जन संस्कृति मंच गठित...पहले अध्यक्ष बने आनंद बहादुर

सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मोहित जायसवाल. अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. देश में लेखकों और संस्कृतिकर्मियों के सबसे महत्वपूर्ण संगठन जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर ईकाई का गठन 3 मई मंगलवार को शंकर नगर स्थित अपना मोर्चा कार्यालय में किया गया. रायपुर ईकाई के पहले अध्यक्ष प्रसिद्ध लेखक एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुल सचिव आनंद बहादुर बनाए गए हैं.जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी मार्क्सवादी विचारक मोहित जायसवाल को सौंपी गई है. अंचल की प्रसिद्ध लेखिका कल्पना मिश्रा उपाध्यक्ष एवं अजुल्का सक्सेना कोषाध्यक्ष बनाई गई हैं. सुप्रसिद्ध  समीक्षक इंद्रकुमार राठौर सह-सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्यकारिणी में लेखक भुवाल सिंह ठाकुर, अमित चौहान, आलोक कुमार, दीक्षित भीमगढ़े, नरोत्तम शर्मा, वसु गंधर्व, अखिलेश एडगर, वंदना कुमार और तत्पुरुष सोनी को शामिल किया गया है. ईकाई के गठन अवसर पर जसम की राष्ट्रीय ईकाई के सदस्य और प्रखर आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने कहा कि जब देश भयावह संकट से नहीं गुजर रहा था तब साहित्यिक और सांस्कृतिक संगठन जबरदस्त ढंग से सक्रिय थे, लेकिन

शौर्य दिवस मनाया गया

रायपुर . शनिवार को ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ रायपुर ने भिलई गांव,आरंग, कैम्पस परिसर में शौर्य दिवस समारोह मनाया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट रमेश कुमार थे. उन्होंने बल के सदस्यों के सरदार पोस्ट पर किए गए वीरता पूर्वक कामों को बड़ी शिद्दत से याद किया. उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए वीरता पूर्वक काम करना ही बल के सदस्यों की जवाबदारी है. उन्होंने देश में अमन-भाई-चारे के साथ देश शांति बनाए रखने की अपील की और कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई. गौरतलब है कि 9 अप्रैल के दिन ही पाकिस्तान सेना की इन्फेंटरी  ब्रिगेड ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कम्पनियों की सरदार और टाक भारतीय सीमा चौकियों पर आक्रमण किया था. इस आक्रमण के बाद बल में मौजूद जवानों ने वीरतापूर्वक युद्ध करते हुए आक्रमण करने वालों के मंसूबे को विफल कर दिया था. इस अवसर पर कमाडेंट रमेश कुमार ने सभी अधिकारियों,जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों को इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई भी दी. इस समारोह में बल के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बल

गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशें मिलने से फैला आमजनों में आक्रोश

  आमिर अल्वी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भोपाल।  भोपाल ज़िले की बैरसिया तहसील में उस वक़्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशों के मिलने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया में वसई स्थित निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा गौशाला संचालित किया जा रहा है। जिस में अनगिनत मृत्यु गायों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गऐ। बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्‌ठा होकर हंगामा करने लगे जब इस की भनक भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को लगी तो वह प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।  अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो, सच्चाई सामने आये और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। वहीं कलेक्टर का कहना है कि गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में लिया है। गायों की मौत की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर

ब्राउस का गोलखेड़ा गाँव से संवाद

  डॉ अम्बेडकर के विचार राष्ट्र उत्थान के लिए बहुत समीचीन हैं-प्रो. देवनाथ प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू डॉ. अम्बेडकर पीठ द्वारा डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा के अंतर्गत गोलखेड़ा गाँव में पहुंचकर गांव से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।  आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। गाँव से संवाद की शुरुआत गोलखेड़ा गांव से की गई। डॉ. अम्बेडकर का विचार सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है। बाबा साहब के नाम पर उनकी जन्मस्थली महू में स्थापित विश्वविद्यालय शिक्षा के जरिये वृहत्तर समाज तक पहुंचकर कार्य कर रहा है। हमारे सामने बैठे बच्चे, महिलाएं और ग्रामीण जनों आंखों में डॉ अम्बेडकर के प्रति जो भाव दिख रहा है, वह निश्चित रूप से भारतीय संविधान और संविधान निर्माता के प्रति श्रद्धा का परिचय देता है। यह बात डॉ आंबेडकर पीठ आचार्य प्रो. देवाशीष देवनाथ ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा। विश्वविद्यालय का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ. मनीषा सक्सेना, संकायाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय

सामाजिक माध्यम समाज और सामाजिक समरसता पर राष्ट्रीय वेबीनार

फेसबुक ट्विटर प्रॉफिट लेते हैं रिस्पांसिबिलिटी नहीं - एंबेसडर अशोक सज्जनहार प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महू:  सोशल मीडिया आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण पावरफुल और प्रभावशाली माध्यम है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इसके नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता है। यह दो धारी तलवार है। यह बहुत पोटेंशियल है लेकिन हिंसा, द्वेष, अराजकता और विघटनकारी भी है। फेक न्यूज़ से अधिक नुकसान होता है इसके दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेशन की आवश्यकता है। फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म प्रॉफिट लेते हैं पर जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते। युवा पीढ़ी इसमें बहुत समय दे रही है वह वर्चुअल ज्यादा और रियल कम होते जा रहे हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि भारत में बहुत विविधता है, अतः यहां पर प्रजातंत्र नहीं रह पाएगा और भारत यूनाइटेड नहीं होगा, पर इतिहास यह बताता है कि बाहर से आए लोग भी इसमें मिल गए, उक्त विचार अनेक देशों में राजनयिक रहे, श्री अशोक सज्जनहार ने सामाजिक माध्यम, समाज और सामाजिक समरसता राष्ट्रीय वेबीनार में व्यक्त किए। इसका आयोजन डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय और गुजरात विद्यापीठ

किराना एवं कपड़ा दुकान में पक्के दीवाल को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा रात में चोरी, पुलिस ने शिकायत पर खोजबीन जारी

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथनगर थाना छेत्र ग्राम केसारी में राजकुमार जायसवाल के किराना एवं कपड़ा दुकान में पक्के दीवाल को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 25.11.2021 के रात में चोरी हुई जानकारी के अनुसार कुछ कैस और कपड़ा सहित लगभग 50000 हजार तक का चोरी होने की सम्भावना है | वहीं  राजकुमार जायसवाल के द्वारा 26.11.2021 को सुबह पुलिस को सूचना के साथ आवेदन दिया गया, तत्काल पुलिस के द्वारा मौके का जांच कर चोरों का खोज बिन जारी है..,

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर पहुँचाना लक्ष्य : प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति

समावेशी व समरस व्यक्तित्व के धनी बाबू जगजीवन राम आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम-19 के अंतर्गत ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’  विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महू (इंदौर) . डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ. अम्बेडकर की जन्म स्थली से उनके कार्यों, विचारों और लोक परंपराओं को समृद्ध करते हुए निरंतर गतिशील है.।विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर स्थापित हो। इस प्रयास के साथ विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। बाबू जगजीवन राम ने स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान समाज को जोड़ने का प्रतिम योगदान दिया है। बाबू जगजीवनराम  के कृति-व्यक्तित्व को समाज में संवर्धित व संप्रेषित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बाबू  जगजीवन राम पीठ, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू तथा हेरीटेज सोसाईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला-19 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार विषय ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’ में बतौर अध्यक्ष कही। 

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की हत्या के विरोध में संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

मोदी और योगी सरकार ने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  इंदौर।   संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज इंदौर में भी लखीमपुर की घटना के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों और जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रभावी प्रदर्शन किया गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर स्कॉर्पियो जीप दौड़ाकर 8 से ज्यादा किसानों की हत्या कर दी और अब योगी और मोदी सरकार उस अपराधी को संरक्षण देने का काम कर रही है इसके विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो गए तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर अजय  मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने तथा उनके बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी के तहत इंदौर में सर्वश्री अरुण चौहान रामस्वरूप मंत्री, रामबाबू अग्रवाल, दिलीप राजपाल, केदार सिरोही, प्रमोद नामदेव, बबलू जाधव ,रूद्रपाल यादव,सोनू शर्मा के नेतृत्व

शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ विकास की योजनाए नहीं बनाई बल्कि जनजातियों को उनके अधिकार दिए - अमित शाह , गृहमंत्री भारत सरकार

कांग्रेस ने नहीं किया कभी जनजातियों का कल्याण - अमित शाह  प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने जबलपुर में बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जनजातियों का कल्याण नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ जनजातीय कल्याण की बात उनके वोट लेने के लिये की है। सिर्फ उनकी भावनाओं को बाँटा है। अलग-अलग दल खड़ा कर अलग-अलग लोगों को आगे लाकर जनजातियों के वोटों में बंटवारा हो ,   इस प्रकार की भावना कर दी है। भारतीय जनता पार्टी जनजातियों के विकास के लिये कटिबद्ध है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनजातियों के विकास के लिये बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। श्री चौहान ने सिर्फ विकास की योजनाएँ ही नहीं बनाई बल्कि जनजातियों को उनके अधिकार भी देने की शुरूआत की है।   श्री शाह ने कहा कि केन्द्र के वार्षिक बजट में जनजातियों के विकास के लिये कांग्रेस के शासन काल वर्ष  2013-14  में जहाँ  4200  करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान था ,  वहीं भाजपा के शासन काल में वर्ष  2021-22  में बजट प्रावधान  7900  करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह जनजातियों के विकास से संबंधित

महुली जलजलिया जिला सोनभद्र के बजरंगी भाई जान छत्तीसगढ़ में छप्पर फाड़ कर चोरी करने के प्रयास में गए फंस

बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम गिरवानी में चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  छत्तीसगढ़ । मिली जानकारी के अनुसार 29.08.2021 को ग्राम पंचायत गिरवानी ( बसरी पारा ) के दूधनाथ जाती गोड़ के घर में रात लगभग 11:00 बजे एक अग्यात ब्यक्ति घर के ऊपर का हिस्सा ( खपड़ा छान्ही ) उखाड़ रहा था तभी घरवाले चुपके से बाहर निकल आस पास के लोगों को जानकारी दिए तब तक चोर घर के अन्दर प्रवेश कर चूका था, तभी लोगों को देख चोर भगने लगा पर भागने में नाकाम रहा वहीं हल्ला होने पर गांव के लोग दौड़ा कर उसे पकड़ लिया , और रात में उसे वहीं सुरक्छित रखा गया, 30.08.2021 को सुबह गांव के B.D.C. के पति हंसलाल सिंह एवं  उपसरपंच, लालचन्द जायसवाल एवं  ग्रामीणों के बिच पूछ ताछ हुआ, बताने के अनुसार बजरंगी सिंह ग्राम महुली जलजलिया जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, वहीं गांव के उपसरपंच द्वारा पुलिस को सुचना दे दी गई है,

पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और संवर्धन को लेकर झारखंड में अपार सम्भावनाये -अशोक गोयल मँगालीवाला

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   जाने माने उद्योगपति और गल्फ पेट्रोकेमिकल के चैयरमेन अशोक गोयल मँगालीवाला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद विजय हांसदा से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात की। इस मुलाक़ात में अशोक गोयल मँगालीवाला ने अपने अनुभव और संस्थान की अपनी पारंगता के आधार पर राज्य के लिए पेट्रोलियम संवर्धन और गुणवत्ता जनक उत्पादों की संभावना पर विशेष चर्चा की।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पेट्रोलियम उत्पादों  संवर्धन और गुणवत्ता के सुझावों के प्रति एक सकारात्मक पहलू दिखा जो भविष्य में झारखण्ड राज्य की आर्थिक उन्नति का एक अहम् हिस्सा बनने की दिशा में पहला कदम हैं। ऐसा अशोक गोयल मँगालीवाला का मानना हैं।  आपको बता दे कि अशोक गोयल मँगालीवाला उन गिने चुने उद्यमियों में हैं जिनकी महारथ पेट्रोलियम उत्पादों में हैं।  और उसके पीछे दुनिया भर में उनके द्वारा स्थापित नए आयाम वाले पेट्रोलियम उद्यौग और उनकी बाजार में साख हैं। उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए उनके छोटे सुपुत्र और संस्थान के निदेशक आयुष गोयल ने बताया कि  आने वाले समय में ग्रामीण कचरे , पशुमल , फसलों के अवशेष

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम केसारी में 55 वर्षीय रामाश्रय जायसवाल पिता ददई प्रसाद की कुँए में गिरने से हुई मौत

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बलरामपुर  ।मिली जानकारी के अनुसार 25.08.2021 को रात में घर से बाहर निकले लगभग रात 3:00 बजे उनकी पत्नी का नींद खुला तो देखि घर में नहीं थे तभी बाहर निकल कर इधर उधर देखी पर दिखे नही फिर घर में आकर कुछ देर इंतजार की फिर लगभग 3:30 बजे अपने बेटे और बहु को जगाई और बताई फिर सभी लोग घर के आस पास खोजने लगे तभी घर से लगभग 50-60 मीटर दूर रोड किनारे कुँए में उनको पाया गया, जो उतनी देर तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी और पानी की ऊपरी सतह पर मृत शरीर दिखा. तभी घर वालों की हल्ला सुनकर सभी आस पास वाले ग्रामीण इकठ्ठा हुए. वही तत्काल रघुनाथनगर थाना को सुचना दिया गया तभी 26.08.2021 को सुबह पुलिस आई और ग्रामीणों के समक्छ पंचनामा बना कर लास को बाहर निकाल अपने कब्जे में ली और पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले गई ,  वहीं पास के ही हॉस्पिटल रघुनाथनगर में सभी बेवस्था होने के बाद भी 35 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम के लिए जाना पड़ा, जब रघुनाथनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए बोला गया तब डॉक्टर ने जबाब दिए की यहाँ पोस्टमार्टम नहीं होगा मै सिंगल हुँ...

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मंडाविया से की मुलाकात

टीकाकरण महाअभियान के लिए 11 लाख अतिरिक्त टीकों की मांग डीएपी और यूरिया की आपूर्ति में कमी को पूरा करने का अनुरोध प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख एल. मंडाविया से उनके कार्यालय में मुलाकात कर टीकाकरण अभियान  और प्रदेश में यूरिया व डीएपी की बढ़ती मांग पर विस्तार से चर्चा की । श्री चौहान ने बताया कि देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्य के शत-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराक पिलाने के लिए कटिबद्ध है. इसी क्रम में 25 व 26 अगस्त को टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत दो दिन में कुल 35 लाख नागरिकों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि उक्त अभियान को सफल बनाने के लिये राज्य को 24 अगस्त तक 11 लाख टीकों की अतिरिक्त खुराक मिल जाये ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र द्वारा राज्य सरकार को 24 अग