पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे
पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली ।स्वर्ण भारत परिवार ने मंगलवार को देश मे किये जा रहे राहत कार्यों पर प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार किस तरह से जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दिल्ली में कंट्रोल रूम की कमान स्वयं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सम्हाल रखी है । हेल्थ से सम्बंधित कार्यक्रमो की ज़िमेदारी डॉक्टर सीमा मिश्रा देख रही हैं आर्थिक अनुदान समेत वालंटियर और प्रशाशन और सरकार से टाई अप करने की ज़िमेदारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह बखूबी निभा रही है , जरूरत की सामाग्री उचित समय पर उपलब्ध कराने की जिमेद्दारी कॉर्डिनेटर अनुज शुक्ला के हाथों बखूबी निभाई जा रही सभी विंग सुरक्षित तरीके व प्रभावी ढंग से काम करें इसकी देख रेख हेतु वंदना शुक्ला अध्यक्षा दिशा फाउंडेशन लगातार अपनी सेवा दे रही हैं इसी तरह लखनऊ के प्रमुख समाज सेवी श्री संतोष मिश्रा पूरे परिवार सहित भोजन लेकर सुबह शाम पार्क में बैठ जाते ह...