बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गुरुग्राम में करेंगे भव्य स्वागत: नवीन गोयल जिला सचिव नवीन गोयल मिले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से पार्टी हित में सदा अग्रणी रहने का दिया भरोसा मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का औपचारिक स्वागत करते हुए गुरुग्राम जिला सचिव नवीन गोयल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी हित में सदा अग्रणी रहेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान का भी इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करके जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि देश में बीजेपी ही एक ऐसा पार्टी है, जिसमें सामान्य सा कार्यकर्ता भी बहुत आगे तक जा सकता है। इसका बड़ा उदाहरण तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अब हरियाणा में भी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि जिसमें नेतृत्व की क्षमता होगी, उसे मौका जरूर दिया जाएगा। नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में अब अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बीजेपी की कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही व...