सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गुरुग्राम में करेंगे भव्य स्वागत: नवीन गोयल

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गुरुग्राम में करेंगे भव्य स्वागत: नवीन गोयल जिला सचिव नवीन गोयल मिले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ से पार्टी हित में सदा अग्रणी रहने का दिया भरोसा मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का औपचारिक स्वागत करते हुए गुरुग्राम जिला सचिव नवीन गोयल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी हित में सदा अग्रणी रहेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान का भी इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे।  प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करके जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि देश में बीजेपी ही एक ऐसा पार्टी है, जिसमें सामान्य सा कार्यकर्ता भी बहुत आगे तक जा सकता है। इसका बड़ा उदाहरण तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अब हरियाणा में भी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि जिसमें नेतृत्व की क्षमता होगी, उसे मौका जरूर दिया जाएगा। नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में अब अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बीजेपी की कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही व...

पुलिस की पिटाई के बाद अब व्यवसायी के घर चोरी, कोरोना मे ओबरा पुलिस पर भारी चोर व आतताइ

पुलिस की पिटाई के बाद अब व्यवसायी के घर चोरी, कोरोना मे ओबरा पुलिस पर भारी चोर व आतताइ मोहित मणि  शुक्ला लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।ओबरा राम मंदिर कालोनी स्थित व्यवसायी राधेश्याम बंसल के आवास से बीती रात चोरों द्वारा 2 लाख नगदी व लगभग 8 लाख के गहने की चोरी हुई है।   व्यवसायियों सहित राम मंदिर कालोनी निवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द खुलासा कर चोरो को पकड़कर नगदी व गहने दिलाये जाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के 40 सिपाहियों का किया तबादला

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के 40 सिपाहियों का किया तबादला   मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु बड़े पैमाने पर  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने 40 सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने किया तबादला।कई महीनों से एक ही स्थान पर जमें सिपाही भी हटाए गए।तबादले की सूची जारी होने के  बाद पुलिस महकमे में मची अफरा-तफरी।

शराब के नशे मे बाइक से मारी पचास वर्षीय व्यक्ति को टक्कर, हालत गम्भीर जिला अस्पताल किये गये रिफर

शराब के नशे मे बाइक से मारी पचास वर्षीय व्यक्ति को टक्कर, हालत गम्भीर जिला अस्पताल किये गये रिफर     कन्हैयालाल यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  खलियारी,सोनभद्र । आमडीह मे ईश्वरदयाल गुप्ता जिनकी उम्र 48 वर्ष है औरशराब के नशे में बाइक से उन्होने 50 वर्षीय कमण्डल सिंह पटेल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की उसकी चोट से कमण्डल सिंह पटेल की  गंभीर रूप से घायल हो गये और उनको  वैनी से जिलाअस्पताल सोनभद्र रिफर किया गया है। ईश्वर दयाल की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

पुलिस के ऊपर पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के ऊपर पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 10 में पैसे को  लेकर विवाद में हुवी मारपीट की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस पर यादव दबंगों ने ईट पत्थरों से पुलिस पर जबरदस्त हमला कर दिया। पुलिसकर्मी जिस पैसे के समझौते में गए थे मात्र 2 हजार रु0 का लेन - देन था।भांजे ने मामा पर 2 हजार रु0 नहीं देने की शिकायत पत्र स्थानीय पुलिस को दिया था। क्षेत्रराधिकरी ओबरा नेे बताया कि हमलावर चार थे।घटना को अंजाम देने के बाद चारों फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल दो सिपाही विनोद तिवारी व सुदीप कुमार का सीएचसी चोपन में इलाज चल रहा है।मौके पर भारी फोर्स मौजूद।अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच के मौके का जायजा लिया।उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज  .. पटवध गाँव के युवक ने कुवें मे कूद कर दी जान

ब्रेकिंग न्यूज  .. पटवध गाँव के युवक ने कुवें मे कूद कर दी जान अंगद दीवाना लोकल न्यूज आफ इंडिया सोनभद्र। नगवाँ ब्लॉक के पटवध ग्राम सभा मे एक यूवक की कुआँ  मे कुदने से जान चली गई। मृतक का नाम लालता पुत्र रामबिलास भारती बताया जा रहा है। युवक ने शराब पीने के लिये घर वाले के टोकने पर ऐसा कदम उठाया। खबर सुनते ही रायपुर थाना प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंच गये और आगे की कार्रवाई की।

जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुची 410

जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुची 410 मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।जनपद में आज फिर बड़ी संख्या में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव। कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प।रॉबर्ट्सगंज के बहुआर स्थित 48वी पी0ए0सी0 के 9 जवान कोरोना संक्रमित।01 चोपन , 01 कोन और 02 रेनुकूट से दो कोरोना संक्रमित मरीज।जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुची 410 ।स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा।सी0एम0ओ0  एस0के0 उपाध्याय ने की पुष्टि।