सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ्लाईओवर गिर गया कोई बड़ी बात नहीं : वशिष्ट गोयल 

फ्लाईओवर गिर गया कोई बड़ी बात नहीं : वशिष्ट गोयल  पहले भी हीरो हौंडा फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा क्या हुआ यहां फ्लाईओवर पानी में डूबे या गिर जाए एजेंसियों पर नहीं होती कार्रवाई सरकारी लैब में फ्लाई ओवरों के मटेरियल की कराई जाए जांच   रिटायर्ड मेजर सतबीर शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।बादशाहपुर में 6 किलोमीटर लंबा बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने पर नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि गुरुग्राम में कोई फ्लाईओवर गिर जाए यहां के प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के लिए कोई नई बात और बड़ी बात नहीं है। अभी हाल ही में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा था। 2 महीने तक दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन फ्लाईओवर पर बंद था। किस एजेंसी पर कार्रवाई हुई अब निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाई ओवर गिर गया है तो भी कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि गुरुग्राम में अंडर पास में पानी भर जाए। फ्लाईओवर पानी में डूब जाए या फ्लाईओवर गिर जाए यहां ना ही निर्माण करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई होती है और ना ही सरकार कोई ठोस कदम उठाती है। वशिष्...

जिलाधिकारी ने  म्योरपुर हवाई पट्टी विस्तार का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने  म्योरपुर हवाई पट्टी विस्तार का लिया जायजा, सोनभद्र हवाई पट्टी के विस्तार में अभी भी है कई खामियां सन्तोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   म्योरपुर,सोनभद्र ।म्योरपुर बाजार के पास  स्थित हवाई पट्टी के विस्तार में  अड़चनो को दूर करने व कार्य प्रगति को लेकर चर्चा जिलाधिकारी एस० राजलिंगम शुक्रवार को हवाई पट्टी अतिथि गृह में बिजली विभाग,लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।और अधिकारियों को हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही अड़चनो को दूर करने का निर्देश दिया।उन्होंने गवर्मेंट ग्रांट और वन की जमीन का हस्तान्तरण को लेकर शासन से पत्र व्यवहार,और बिजली के पोल हटाने का निर्देश दिया। बात चीत में जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है पर जो अड़चने आ रही है उसे दूर किया जा रहा है। कुछ काम मेरे स्तर से होना है उसे शासन स्तर पर पत्र लिख कर जल्द दूर होगा।सड़क निर्माण के लिए पटरी बनाने के लिए जिनकी निजी जमीन फंस रही है जा रही है उन्हें जल्द मुवावजा  दिए जाने का निर्देश भी दिया ,उन्होंने मूर्धवा मोड़ से म्योरपुर तक के बीच सड़क खराब होने को ल...

संस्कृति विवि के छात्रों ने बनाया आटोनोमस ऐंटी मिसाइल रोबोट

संस्कृति विवि के छात्रों ने बनाया आटोनोमस ऐंटी मिसाइल रोबोट संस्कृति इंजीनियरिंग स्कूल की कार्यशाला में ऐंटी मिसाइल एंड सर्वेलांस रोबोट का निरीक्षण करते हुए विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता। साथ में हैं विवि के कुलपति डा.राणा सिंह।   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा । संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों का नवोन्मेष का अभियान जारी है। लंबे समय से जिन प्रोजेक्ट को लेकर विवि के छात्र प्रयासरत रहे वे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं। लगातार जनउपयोगी उपकरण बनाकर विद्यार्थियों ने अपने कौशल और शिक्षा का प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो ऐंटी मिसाइल एंड सर्वेलांस का काम करेगा। यह सेना के लिए बड़े काम का है।  संस्कृति इंजीनियरिंग स्कूल के विभागाध्यक्ष विंसेंट बालू ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंजीनियरिंग विभाग की संकाय सदस्य शिखा पाराशर की देखरेख में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजकुमार, चेतराम, हरीओम, दीपक, पुष्पेंद्र बाबू, रघुबीर सिंह यादव, नरेश, अशोक, लोकेंद्र राघव, सागर शर्मा न...

बंजार की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में पर्यावरण सन्तुलन को रोपी जा रही है हरियाली

बंजार की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में पर्यावरण सन्तुलन को रोपी जा रही है हरियाली समुदाय आधारित हिमालयन इको टूरिज़्म सोसाइटी द्वारा जन सहभगिता से किया गया पौधरोपण तीर्थन घाटी में ग्रामीण और इको पर्यटन की है आपार सम्भावना घाटी में इको पर्यटन और हस्तशिल्प को दिया जाएगा बढ़ावा- अजीत ठाकुर   परसराम भारती  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी(बंजार )।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु उप मण्डल बंजार की तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के साथ ट्राउट मछली के लिए देश दुनिया में विख्यात है। पार्क क्षेत्र के प्रवेश द्वार और इको जॉन में पड़ने वाली सबसे नजदीकी ग्राम पंचायत नोहण्डा पर्यटन के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है। तीर्थन घाटी की संस्था समुदाय आधारित हिमालयन इको टूरिज्म को ऑपरेटिव सोसाइटी गुशैनी द्वारा जन सहभागिता से घाटी के प्राकृतिक सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए पौधरोपण करके सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सोसाइटी द्वारा यह पौधरोपण कार्यक्रम इसी वर्ष जनवरी माह में शुरू किया गया था। पहले चरण में गुशैनी से पेखड़ी सड़क मार्ग के दोनों छोर पर किया जाएगा। सड़क निर्माण के दौर...

समाजवादी शिक्षक सभा विधान सभा दुद्धी के अध्यक्ष बने  राकेश अग्रहरी का स्वागत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न 

समाजवादी शिक्षक सभा विधान सभा दुद्धी के अध्यक्ष बने  राकेश अग्रहरी का स्वागत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न  प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । दुद्धी विधान सभा में शिक्षक सभा की बैठक हुई । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबैर आलम जी ने किया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित शिक्षक सभा दुद्धी विधान सभा के अध्यक्ष राकेश अग्रहरी का भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया। जिसमे वक्ता के रूप में राकेश अग्रहरी विधान सभा अध्यक्ष शिक्षक सभा ने कहा कि जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा त्रिरत्न शुक्लेश जी ने जो आज बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं उनका आभार  व्यक्त करता हूँ व विश्वास दिलाता हूँ कि जो हमे ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है मैं इसको बड़ी ईमानदारी से समाजवादी पार्टी के विचार धारा से करूँगा। और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करूंगा।और आने वाले चुनाव एम एल सी स्नातक, व एम एल सी शिक्षक में  समाजवादी पार्टी से खड़े अपने प्रत्याशी को प्रथम वरीयता दिलाकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प करता हूँ।...

जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ करेंगी पार्टी को और मजबूत: नवीन गोयल7

जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ करेंगी पार्टी को और मजबूत: नवीन गोयल जिला सचिव ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का किया स्वागत शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने शुक्रवार को गुरुग्राम की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का स्वागत करने पहुंचे। उन्हें मिठाई खिलाने के साथ बुके देकर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने विश्वास दिलाया कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को साथ लेकर वे काम करेंगी। पार्टी में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है।  जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के स्वागत के दौरान जिला सचिव नवीन गोयल के साथ जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला सचिव राजेश गुलिया, सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए प्रधान कमांडर (रिटायर्ड) उदयवीर यादव भी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के स्वागत के मौके पर जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष चुना गया, उसी तरह अब गुरुग्राम में श्रीमती गार्गी कक्कड़ को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चुना है। लम्बे समय से पार्टी के स...

हजार किलोमीटर दूर बसे  सोनभद्र की कमान अब सूर्यमणि को 

विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली।  शिक्षकों , उद्यमियों , कलमवीरों , वन खनन माफियाओ और सोन के आँचल में बसे सोनभद्र के गाँवों में बस रही सोनभद्र  की आत्मा सोनभद्र के निवासियों को दिल से धन्यवाद।   हिमाचल के लाहौल स्फीति व विश्व धरोहर  तीर्थन घाटी की गूँज से लेकर पंजाब के खुशहाल और नशे की गिरफ्त में कैद पिंड से आती सिसकियों की गूँज को समेटते लेह लद्दाख की पहाड़ियों में बसे अपने दस बीस पाठको की उम्मीद की दुनिया बुनते बुनते हम यानी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चौधराहट की खनक लिए ना जाने कब हजारो कोस दूर आपके बीच आ गए।   आपकी गूँज दिल्ली तक पहुंचाने की सनक के साथ और रज बस गए आपके बीच आपकी उम्मीदों की बाते लिखते पढ़ते।  ना हमें कभी छोटे होने की बेबसी थी ना बड़े होने का गुमान , ना हम कभी किसी के पास किसी उम्मीद से या किसी सरपरस्ती की आस में बैठे थे ना किसी के लिए सरपरस्त बनने की हसरते पाले।   हाँ बस एक अकड़ तो हमारी सदा थी की हम फ़र्ज़ी और फिरौती पत्रकार बनना पसंद करते हैं पर चोर को चोर और रेपिस्ट को रेपिस्ट और अपराधी को अपर...