बाइक सवारों की जबरदस्त भिड़ंत मे घायल हुए बाइक सवार प्रदीप जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीज़पुर ।ग्राम सभा जरहां के टोला चेतवाँ में आज सायं दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में कुल तीन बाइक सवार घायल हो गए ।घायलों में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के ग्राम सभा भाड़ी निवासी राजेश(28) पुत्र राम लल्लू, सोनभद्र जनपद के थाना बीजपुर के ग्राम सभा जरहां टोला पोथी पाथर निवासी लाल बहादुर (32)पुत्र बच्चा लाल और इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहां टोला चेतवाँ निवासी अजय पुत्र राम सूरत के नाम शामिल हैं ।दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर बीजपुर पुलिस पहुंची । पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर तीनो घायलों को एन टी पी सी परियोजना के धन्वन्तरि चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया । समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार चल रहा है। लोगो के अनुसार बाइक सवार नशे की हालत में थे ।और ग्राम सभा भाड़ी जनपद सिंगरौली का निवासी चेतवा सोनभद्र में किसी रिश्तेदार के यहां आया था।