सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बाइक सवारों की जबरदस्त भिड़ंत मे घायल हुए बाइक सवार 

बाइक सवारों की जबरदस्त भिड़ंत मे घायल हुए बाइक सवार  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीज़पुर ।ग्राम सभा जरहां के टोला चेतवाँ में आज  सायं दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में कुल तीन बाइक सवार घायल हो गए ।घायलों में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के ग्राम सभा भाड़ी निवासी राजेश(28) पुत्र राम लल्लू,  सोनभद्र जनपद के थाना बीजपुर के ग्राम सभा जरहां टोला पोथी पाथर निवासी लाल बहादुर (32)पुत्र बच्चा लाल और इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहां टोला चेतवाँ निवासी अजय पुत्र राम सूरत के नाम शामिल हैं ।दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर बीजपुर पुलिस पहुंची । पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर तीनो घायलों को एन टी पी सी परियोजना के धन्वन्तरि चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया । समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार चल रहा है। लोगो के अनुसार बाइक सवार नशे की हालत में थे ।और ग्राम सभा भाड़ी जनपद सिंगरौली का निवासी चेतवा सोनभद्र में किसी रिश्तेदार के यहां आया था।

सोनभद्र में किसानो पर अत्याचार के विरोध में झरिया नाला पर भारतीय किसान संघ की बैठक 

सोनभद्र में किसानो पर अत्याचार के विरोध में झरिया नाला पर भारतीय किसान संघ की बैठक  अरविन्द  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। नगवा ब्लाक थाना रायपुर के खलियारी के पास झरिया नाला में किसानों के साथ बैठक और भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष नगवा मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय और उनके सहयोगी महेंद्र साथी के साथ सभी किसान साथियों के प्रति हो रहे अत्याचार के विरोध में एकजुटता से आवाज उठायी।  इन लोगों का कहना है कि किसानों को जो अवशेष या पुआल जलाने पर जो रोक है उसको रोक ना लगाया जाय।   अगर उस पर रोक लगाया जाता है तो उसके लिए मुआवजे का बैंक में भुगतान करें जो  संसद विधायक में जो पास है।   खरीफ के फसल की व्यापारी और बिजनेसमैन मनमानी ढंग से पैसा वसूल कर रहे हैं। इसलिए सरकार से निवेदन है कि इन मनमानी ढंग से लूट खसोट पर व्यापारियों को रोक लगाएं और किसान की सुविधा के लिए कोऑपरेटिव या खरीफ फसल की एजेंसी जैसी सरकारी व्यवस्था का आयोजन करवाएं और किसानों सुविधा देने के लिए कोई ठोस कदम उठाये। 

जब शासन प्रशासन नही ले रहा सुध तो ग्रामीणों ने ख़ुद बंदरो की समस्या से निजात पाने के लिए अपनाया अनूठा तरीक़ा

जब शासन प्रशासन नही ले रहा सुध तो ग्रामीणों ने ख़ुद बंदरो की समस्या से निजात पाने के लिए अपनाया अनूठा तरीक़ा कन्हैयालाल यादव लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नगवां ब्लॉक।   रायपुर थाना क्षेत्र व विकास  खंड नगवाँ के ग्राम पंचायत वैनी और दुबेपुर में बंदरो का आतंक चरम पर है।   आए दिन किसी न किसी ग्रामीण को ये अपना शिकार बनाते रहते हैं। एक दो महीने के भीतर दर्जनों लोगों को काट चुके यहाँ सैकड़ों बंदर ग़रीबों का आशियाना  तक उजाड़ दे रहे हैं।  बंदरो से क्षुब्ध होकर यहाँ  सैकड़ों नागरिक स्थानीय युवा पवन पटेल, धीरेंद्र पटेल, चौधरी रंजित सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज़िम्मेदार सम्बंधित अधिकारियों से माँग किया  कि वे हिंसक हो चुके इन बंदरो का पंद्रह दिन के अंदर कोई प्रबंध करे, अन्यथा यहाँ के ग्रामीण लाठी, डंडे, गुलेल और पटाखों  का इस्तेमाल करके इनको ख़ुद भगाने के लिए बाध्य होंगे।  इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारियों की अगुआई कर रहे अवधेश सोनी,अजित पटेल, मुकेश जायसवाल "पोंटी", ने कहा कि यदि जंगल विभाग ग्रामीणों की नही सुनेगा त...

बिल्ली मारकुंडी की रोड नाली और पानी की समस्या का  सांसद सोनभद्र को ज्ञापन देते आनंद पटेल दयालु

बिल्ली मारकुंडी की रोड नाली और पानी की समस्या का  सांसद सोनभद्र को ज्ञापन देते आनंद पटेल दयालु त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा। आज रविवार को बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 13 शाहिद अली जी ने सैकड़ों लोगों को जुटाकर सांसद रार्वट्सगंज के नाम एक ज्ञापन अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु एवं  अंजनी पटेल जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र  को दिया। जिसमें अपना दल एस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जनाब महताब आलम छात्र मंच के प्रदेश सचिव  रविंद्र यादव ,  विनोद यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य है,जिला कार्यकारिणी सदस्य  धनराज सिंह , महेश अग्रहरी आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष, जनाब शिबू खान पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र मंच,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव जनाब मोहम्मद कायदे आजम और कार्यकर्ता  अभिषेक यादव, वीरेंद्र यादव आदि लोग अपना दल की तरफ से समस्या देखने पहुंचे थे समस्याओं में प्रमुख रूप से रोड नाली और पानी की समस्या थी कि 2:30 इंच की पाइप से दो हजार आबादी के लोग पानी लेते हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत जल निगम के एक्सईएन से व...

एबीवीपी  आश्रम मोड़ नगरम्योरपुर इकाई की नयी कार्यकारिणी

एबीवीपी  आश्रम मोड़ नगरम्योरपुर इकाई की नयी कार्यकारिणी सन्तोष दयाल म्योरपुर लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  आश्रम मोड़ नगर और म्योरपुर नगर इकाई की नवीन घोषणा हुई जिसमें अभिषेक विश्वकर्मा नगर मंत्री  ,वरासत अली को नगर सह मंत्री  तहसील सह संयोजक अमित सिंह चंदेल नगर मंत्री मिथिलेश कुमार नगर अध्यक्ष विनोद पांडे नगर उपाध्यक्ष संतोष कुमार नगर सह मंत्री रंजीत कुमार नगर सह मंत्री राज मोर्य नगर संयोजक एसएफडी हिमांशु तिवारी राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक अंकित अग्रहरि व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर को जिम्मेदारी मिली इस दक्षिणांचल क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का खूब प्रचार प्रसार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि इस सुदूर क्षेत्रों में भी आज एक छात्रा कार्यकर्ता म्योरपुर नगर इकाई से  कार्यकर्ता बनी जो आज जिला छात्रा प्रमुख की दायित्व की जिम्मेदारी दी गई म्योरपुर नगर इकाई की घोषणा जिला प्रमुख सौरभ सिंह  ने किए।

कांशीराम आवास के लोगों को महामारी में बेघर न करने की उठी मांग,जाँच के बाद हो कार्यवाही

कांशीराम आवास के लोगों को महामारी में बेघर न करने की उठी मांग,जाँच के बाद हो कार्यवाही डीएम,एडीएम,ईओ,विधायक ओबरा को सौंपा ज्ञापन त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   चोपन । कांशीराम आवास में 26 सितंबर 2020 को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा कुछ कमरों को सील किया गया साथ ही अन्य लोगों को 28 सितंबर 2020 सोमवार तक का कमरा खाली करने का निर्देश दिया।पुरे विश्व में कोविड-19 महामारी कोरोना काल मे जनता कहा जायेंगे इस संबंध में जिला प्रशासन कोई उचित कदम उठाये।इस समय सभी विद्यालयों के बच्चें घरो पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है जिनकी परीक्षा भी ऑनलाइन चल रही है। लोगों का रोजी रोजगार कमाई सब स्थिर हो गया है।इस पूरे मामले पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र,अपर जिलाधिकारी सोनभद्र को मेल के माध्यम से व संजय गोंड विधायक ओबरा, ईओ चोपन को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया मौके पर आवास के लोग उपस्थित रहें। मुख्य बिंदु निम्न है- 1- कांशीराम आवास में निवास कर रहें सभी लोगों का पहचान पत्र/आधार कार्ड/राशन कार्ड के अनुसार जानकारी एकत्रित किया ...

नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों के बनाए अध्यक्ष

नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों के बनाए अध्यक्ष सभी वार्ड अध्यक्षों ने ली न्याय सुरक्षा सम्मान की शपथ हमें सिर्फ न्याय सुरक्षा सम्मान की लड़ाई लड़ना है : वशिष्ट गोयल अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव l गुरुग्राम के लोगों को न्याय सुरक्षा सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहे नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डो में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की है। नव चेतना मंच की ओर से सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखते हुए सेक्टर 31 स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नव जन चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि न्याय सुरक्षा सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए हमें सबसे पहले अपनी सदस्यता को मजबूत करना और बढ़ाना होगा। हमने दक्षिण हरियाणा भर में सभी जिलों में अपने हजारों की संख्या में सदस्य बनाए हैं। आज गुरुग्राम में हालात किस तरह खराब हो रहे हैं यह सबके सामने है लोगों को जो न्याय सम्मान मिलना चाहिए। वह नहीं मिल रहा सुरक्षा की तो बात करना ही बेमानी ...