सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गौ माता हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा: नवीन गोयल

गौ माता हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा: नवीन गोयल गोपाष्टमी पर्व  पर सेक्टर-9 गौशाला में किया कार्यक्रम गायों  को चारा  खिलाकर  गौमाता के संरक्षण का दिया संदेश ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के  जिला  सचिव नवीन गोयल ने आह्वान किया कि हर घर में एक गाय का पालन  जरूर  किया जाना चाहिए। क्योंकि गाय हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है। गाय के स्पर्श मात्र से हमारे अनेक रोग दूर होते हैं। उन्होंने गोपाष्टमी की सभी को बधाई देते हुए आज के दिवस का महत्व भी बताया।  यहां सेक्टर-9 स्थित श्री राधा-कृष्ण गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर श्री नवीन गोयल गायों को चारा खिलाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने गायों की रक्षा के लिए अनेक अच्छे निर्णय लिए हैं। हरियाणा में गौ सेवा आयोग की स्थापना तक की गई है। साथ ही प्रदेश की गोशालाओं को विशेष फंड भी सरकार की ओर से दिया जाता है। उन्होंने गोशाला प्रबंधन समिति द्वारा यहां चलाई जा रही गोशाला और इस...

बेकिंग न्यूज़- पीएम मोदी  ने डिजिटल तो सीएम योगी ने चतरा में और विधायक हरीराम चेरो ने झीलों में फिजिकल मौजूदगी से किया हर घर नल जल का शिलान्यास

बेकिंग न्यूज़- पीएम मोदी  ने डिजिटल तो सीएम योगी ने चतरा में और विधायक हरीराम चेरो ने झीलों में फिजिकल मौजूदगी से किया हर घर नल जल का शिलान्यास कुल 2995 गांव को इसका लाभ कुल खर्च 5555 करोड़ से अधिक  पीएम ने जन भागीदारी से लागत घटाने का किया आह्वान सुनीता चौधारी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर। हर घर नल जल के तहत  प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सोनभद्र में ग्राम झीलो सहित सोनभद्र और मिर्ज़ापुर  के कई ग्रामों मे  मुख्यमंत्री योगी जी के संरक्षण में  हर घर नल जल का शिलान्यास किया गया। वही ग्राम झीलो में दुध्दी के विधायक हरिराम चेरो द्वारा सात दशकों की सबसे बड़ी योजना का शिलान्यास किया गया। आपको बता दे कि विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में कुल 23 पाइप लाइन की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ हुआ।  जिसमें से 9 पाइपलाइन मिर्जापुर और 14 पाइप लाइन योजना सोनभद्र के लिए है। मिर्जापुर में कुल 1606 गांव तथा सोनभद्र में कुल 1389 गांव को यह योजना जोड़ेगी । आजादी के 70 साल बाद यह एक बड़ी योजना साबित होगी क्योंकि अभी तक कुल 398 गांव को ही इस प्रकार की योजना ...

सवरेगा कल जब घर घर पहुचेगा शुद्ध पेयजल, जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर और सोनभद्र को रूपये 5555 करोड़ की सौगात 

सवरेगा कल जब घर घर पहुचेगा शुद्ध पेयजल, जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर और सोनभद्र को रूपये 5555 करोड़ की सौगात  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर।  प्रधानमंत्री मोदी  22 नवम्बर को जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत विध्य क्षेत्र  जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र 332 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास वीडिओ कॉन्फरेन्सिंग   के माध्यम से करेगे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में स्थल  धधरौल बाध के पास ग्राम पंचायत करमाव विकास खण्ड चतरा जनपद सोनभद्र  इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे।  इन  योजनाओं की कुल लागत 5555.38 करोड रू की हैं जिनका लक्ष्य सोनभद्र मे इन 7 स्थानो पर जिनमे परासी , झीलो ,बीजपुर ,अमवार ,गुरमुरा ,पनारी ,नगवा सोनभद्र मे सबसे अधिक झीलो से 166 गाँव जल से लाभान्वित करने का होगा। इन इलाको में नल के द्धारा पानी पहुचाया जाएगा।  ग्राम पंचायत झीलो मे उदघाटन समारोह मे सुबह दस बजे मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस विधायक  हरीराम चेरो एव विशिष्ट अतिथि  विकास खण्ड अधिकारी म्योरपुर ...

सीएम ने दी नगरोटा को आर्किटेक्ट कॉलेज की सौगात 

सीएम ने दी नगरोटा को आर्किटेक्ट कॉलेज की सौगात  231 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए जब पांच साल पूरे होते थे तो कांग्रेस बिना बजट के शिलान्यास और घोषणाएं शुरू कर देती थी   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  नगरोटा बगवां विधानसभा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 231 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने आर्किटेक्ट कॉलेज देने का ऐलान किया है। जिसके लिए पांच साढे पांच करोड़ के बजट का प्रावधान होगा। इसके अलावा बड़ोह कॉलेज के नए भवन के लिए दो करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री ने ऐलान किया। इसके अलावा बड़ोह में खंड विकास कार्यालय के लिए शीघ्र विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हटवास में जर्जर फल विधायन केंद्र को नए सिरे से बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।    बड़ोह कॉलेज के नए भवन के लिए दो करोड़ का ऐलान, जलोट हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो मुख्यमंत्री ने जलोट हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो कर दिया है। इसके अलावा सीएम विधायक की मांग पर बड़ोह में सयुक्त विभागों का एक भवन बनाने को लेकर भी विचार होगा।...

विवाह-शादी की खुशियों के बीच कोरोना से बचाव जरूरी: नवीन गोयल

विवाह-शादी की खुशियों के बीच कोरोना से बचाव जरूरी: नवीन गोयल कोरोना व प्रदूषण से बचाव को मिलकर करें प्रयास कैनविन फाउंडेशन लॉकडाउन से लेकर अब तक इसी प्रयास में जुटी कोरोना जांच शिविर लगाने के साथ प्लाज्मा डोनेशन में भी अग्रणी है संस्था ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। पर्यावरण प्रदूषण बढऩे के साथ ही अब कोरोना महामारी भी बढ़ रही है। इन दोनों से बचाव के लिए हम सबको प्रयास करने हैं। तभी हम इंसानी जीवन को जानलेवा प्रदूषण और कोरोना से बचा सकते हैं। विवाह-शादियों की सीजन चल रहा है। इसलिए हमें अपनी इन खुशियों के बीच कोरोना से बचाव का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। यह सलाह दी है चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने।   नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी से गुरुग्राम समेत पूरे देश में एकाएक पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी होती जा रही है। त्योहारी और विवाह-शादियों के इस सीजन में बाजारों व सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ होना लाजिमी है। इसके साथ ही हम सबको अपना बचाव करना भी इतना ही जरूरी है। बाजारों में हमें सामाजिक ...

विद्यर्थी अपनी क्षमताओं में विकास कर पा सकते हैं अच्छी नौकरी

संस्कृति विवि वेबिनार::विद्यार्थी  अपनी क्षमताओं में विकास कर पा सकते हैं अच्छी नौकरी संस्कृति विवि की वेबिनार को संबोधित करते डा. राकेश कुमार। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। वर्तमान चुनौतीपूर्ण दौर में विद्यार्थियों की सफलता के लिए उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए, जैसे ज्वलंत मुद्दे को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय लगातार देशभर के चुने हुए विशेषज्ञों से विद्यार्थियों को रूबरू करा रहा है। इसी क्रम में, ‘द फर्स्ट स्टेप टुवार्डस सक्सेस’ (सफलता की दिशा में पहला कदम) विषयक एक उपयोगी वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता थे दिल्ली विश्वविद्यालय एसोसिएट प्रोफेसर डा.राकेश कुमार। विद्यार्थियों की क्षमता विकास के उद्देश्य से आयोजित की गई इस वेबिनार में मुख्य वक्ता डा. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस प्रकार से वर्तमान चुनौती भरे माहौल में अपने को बेहतर बनाकर कंपनियों में रोजगार पाने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी में किसी नौकरी के लिए आवेदन करने से ही आपकी क्षमताओं और योग्यताओं का आकलन शुरू हो जाता ह...

छठ पर्व के अवसर पर बाजारों में चहल पहल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद 

छठ पर्व के अवसर पर बाजारों में चहल पहल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद    संतोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया म्योरपुर। बिहार से शुरू आस्था का पर्व छठ पूजा अब हर गाँव - गाँव तक मनाया जाने लगा है। छठ पर्व के शुभ अवसर पर म्योरपुर बाजार में काफी भीड़- भाड़ दिखा फलों ,गन्ना व छठ पूजा के सामानों की अत्यधिक बिक्री दिखी। पर लोगो में कोरोना का भय नदारद दिख रहा हैं और लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना के बराबर कर रहे हैं।  बहरहाल बाजारों में छठ पूजा के कारण रौनक हैं।