सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शिक्षा और चिकित्सा सरकार की पहली प्राथमिकता--सुशील गुप्ता

विद्यालयी शिक्षा का मॉडल विश्वविद्यालय में भी स्थापित करेंगे--सांसद सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता है।शिक्षा ऐसी हो जो विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़े ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अच्छी शिक्षा ना मिलती तो वे आज इस मुकाम पर नहीं होते। वे जो कुछ भी है अपने शिक्षकों की वजह से है यदि उन्हें अच्छे शिक्षक नहीं मिले होते तो उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते।उक्त विचार उन्होंने आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को कहे।डीटीए के प्रभारी प्रोफेसर हंसराज 'सुमन' के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास पर मिला।          गुप्ता ने आगे कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाती है।जिस तरह से दिल्ली की सरकार ने स्कूली शिक्षा में देश को एक मॉडल दिया है जिसकी तारीफ देश-विदेशों में हो रही है वैसा ही मॉडल हम अपनी सरकार के विश्वविद्यालयों में देना चाहते है। विश्वविद्यालयी शिक्षा में  बदलाव कर हर छात्र तक पहुंचना

जनचौपाल में किसानो बिलो की कमिया गिनाता समाजवाद

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   समाजवादी पार्टी द्वारा ओबरा विधानसभा के फफराकुण्ड ग्राम पंचायत में ओबरा विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह यादव जी के नेतृत्व में किसानों के बीच जनचौपाल लगाकर किसान विरोधी काले कानून की कमियां गिनाई गयी और किसानों को इससे होने वाले भारी नुकसान से भी अवगत कराया गया, वहीं पूर्वर्ती समाजवादी सरकार में किसानों को मिल रहे लाभ को भी गिनवाया गया । मुख्य वक्ता जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के क्रम में यह जो किसानों के लिए काला कानून लाया गया है इससे किसान अपने ही खेतों में बंधुआ मजदूर बन जायेगा, किसानों का जीवन बाद से बद्दतर हो जाएगा,हम सभी लोग इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं और जब तक यह काला कानून वापस वापस नही लिया जाएगा समाजवादी पार्टी का किसानों के साथ यह संघर्ष जारी रहेगा। नगर अध्यक्ष ओबरा बिपिन सिंह कश्यप ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसानों के हक़ की लड़ाई निरन्तर जारी रहेगी, हमारा आंदोलन धीरे धीरे और भी उग्र होते जाएगा जबतक की यह किसान विरोधी काला कानून वापस नह

मानो किसान आंदोलन के लिए ही लिखी थी अटल जी की यह कालजयी कविताएं :: PM किसान

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती है। अटल बिहारी एक सशक्त राजनेता के साथ-साथ एक सहृदय कवि भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है। वाजपेयी की कविताएं हमें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और हार नहीं मानने की प्रेरणा देती हैं। अगर अटल जी की कविताओं को  आज की मौजूदा स्तिथि में याद करले तो यह आज भी उतनी ही सटीक हैं जितनी जब वो लिखी गयी थी। ......  आओ फिर से दिया जलाये ....  आओ फिर से दिया जलाएँ भरी दुपहरी में अँधियारा सूरज परछाई से हारा अंतरतम का नेह निचोड़ें- बुझी हुई बाती सुलगाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में- आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ। आहुति बाकी यज्ञ अधूरा अपनों के विघ्नों ने घेरा अंतिम जय का वज़्र बनाने- नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ।   कदम मिलाकर चलना होगा बाधाएँ आती हैं आएँ घिरें प्रलय की घोर घटाएँ, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ, निज हाथों

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में “मालवीय जी का राष्ट्रीय चिंतन” विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2020 को महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में “मालवीय जी का राष्ट्रीय चिंतन” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष, डॉ. रामशरण गौड़ द्वारा की गई तथा वक्ता के रूप में लेखक एवं कवि प्रो. लल्लन प्रसाद एवं कवि व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार दीक्षित उपस्थित रहे I सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया ।             प्रो. लल्लन प्रसाद ने भारत की सर्वाधिक महान विभूतियों में से एक, मदन मोहन मालवीय जी के असाधारण व्यक्तित्व से श्रोताओं का परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि मालवीय जी आजीवन स्वदेश के खोए गौरव को स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहे । उनमें निडरता, उदारता और सर्जनात्मक जिद्द कूट-कूटकर भरी थी। मालवीय जी छात्रावस्था से ही समाज सेवा हेतु कार्यशील रहे तथा छात्र जीवन में ही उन्होंने 'साहित्य सभा एवं ‘हिन्दू समाज' नामक संस्थाओं की स्थापना की । वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । मूलतः  मालवीय जी एक शिक्

गुरुग्राम में भव्य समारोह के बीच हुई मेड24 वेबसाइट लांच

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर सिंह ने की लांचिंग शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ भव्य लांचिंग समारोह 17 प्रतिशत छूट के साथ शत-प्रतिशत दवाओं की होगी होम डिलीवरी सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। जरूरत अनुसार घर-घर तक दवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य लेकर मेड24 वेबसाइट की भव्य लांचिंग यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच की गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह व भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे। दोनों अतिथियों समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मेड24 को समय की जरूरत बताया और जन-जन तक इसे पहुंचाने का आह्वान किया।  यहां सेक्टर-17 स्थित ब्लिस प्रीमियर होटल मेड24 का लांचिंग समारोह आयोजित किया गया। वेबसाइट की ग्रैंड ऑपनिंग सेरेमनी में शहर के जाने-माने लोग, आरडब्ल्यूए, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, चिकित्सा क्षेत्र की हस्तियां, समाजसेवियों ने शिरकत की। इस मौके पर मेड24 के संचालक डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह काम काबिले तारीफ है। कोरोना महामारी जैसा समय हमारे जीवन में पहल

बॉयोपिक ऑफ द ईयर में शामिल होंगे विश्व के 101 दिग्गज व्यक्ति

गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ  में शामिल होगा 101 बॉयोपिक का अनूठा रिकॉर्ड सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। हर व्यक्ति अपनी फिल्म का हीरो है बस उनकी स्टोरी रिलीज नही हो पाती,आज विश्व मे हज़ारों ऐसे व्यक्तित्व हैं जो दिन रात एक करके अपने देश समाज व जरूरतमंदों की सेवा में अपनी जिंदगी लगा रहे हैं ,इन्ही लोगो को अंतराष्ट्रीय पहचान देने के लिए  हम बना रहे हैं एक रिकॉर्ड फ़िल्म जिसमे विश्व के 101 अनसंग हीरोज़ के अद्भुत जीवन को दिखाया जाएगा । शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए।  फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके केरियर का" . ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पंक्तियों और डिजिटल युग में एक और कदम को सार्थक करते हुए  स्वर्ण भारत परिवार द्वारा एक नई श्रंखला का आगाज हो रहा है, जिसमें विश्व की 101 प्रभावशाली हस्तियों की बायोपिक डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म एक ऐसा मंच है जहां आपने कड़ी मेहनत के माध्यम से जो सफलता अर्जित की है संघर्ष व सफलता का वीडियो , संघर्ष और सफलता की कहानी को एक शॉर्ट फिल्म के रूप में विश्व स्तर पर जारी करेंगे।  "हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में हीरो है बस कुछ लोगों की फिल्म

तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली के बर्तमान उपप्रधान मोहर सिंह ठाकुर फिर से चुनावी मैदान में

उपप्रधान ने पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी। शिल्ली को आदर्श पंचायत बनाने के लिए जनता से की सहयोग और समर्थन की मांग। परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज चुनाव की तिथियां घोषित होते ही कई इच्छुक प्रत्याशियों ने चुनावी जंग में उतरने के लिए ताल ठोक दी है। इसी कड़ी में बंजार ब्लॉक के तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली से वर्तमान उप- प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने एक बार फिर शिल्ही पंचायत से फिर उप-प्रधान पद की दावेदारी की है और साथ ही उन्होंने पिछले पाँच सालों में पंचायत में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है। मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत ने पिछले पांच सालों में विभिन्न तरह के विकास कार्य किए हैं जिसमें बिजली, पानी, सड़क,  शिक्षा, स्वास्थ्य और दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाएं पंचायत में बहाल हुई है l उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दिया जाए ताकि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जा सके l मोहर सिंह ठाकुर की छवि एक शिक्षित युवा और तेजतर्रार उपप्