सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी कोरोना पाजिटिव

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर उन्होंने अपनी जांच करायी जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए जाने पर उन्होंने अपने संम्पर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

हरिगवां गाँव के गंगाराम कुशवाहा का घर आग में जलकर हुआ ख़ाक

अरविन्द जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  केसारी , बलरामपुर।   अभी अभी खबर आ रही हैं कि  छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना के गाँव  हरिगवां  के निवासी गंगाराम कुशवाहा का घर आग में जलकर खाक हो गया हैं।  आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला हैं.  ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं।   किसी  के जान का  नुकसान  होने का कोई समाचार नहीं मिला हैं पर घर पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गया हैं। 

दुःखद-: प्रधान प्रत्याशी की मौत,पत्नी भी कोमा में

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ गांव के ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार कैलाश प्रजापति 65 वर्ष की गुरूवार की रात में इलाज के दौरान सासारा के एक अस्पताल में  मृत्यु हो गया और कैलाश की पत्नी अभी भी उसी अस्पताल में जिदगी मौत से जूझ रही है  ! खबर सुनकर क्षेत्र में लोग भी दुखी है और क्षेत्र में घटना की चर्चा-ए-खास बनी हुई है ! पूछे जाने पर कैलाश प्रजापति के बङा बेटा नन्दू प्रजापति ने बताया कि दस दिप पुर्व मेरे माता पिता जी उप स्वास्थ केन्द्र सरईगाढ में कोरोना की भैक्शिन (इंजेक्शन)  लगवाकर आऐ उसी दिन से दोनो लोगों को बुखार शरीर मे दर्द के साथ घांसी आने लगी स्थित दिन प्रतिदिन विगङते देख हम लोग बनारस से दवा कराते हुऐ सासाराम के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे कि गुरूवार को रात 1बजे पिता की मृत्यु हो गयी और माता जी को अभी आक्सीजन के सहारे दवा इलाज चल रहा है और स्थिति नाजूक बना हुआ है !  नन्दू ने बताया की घटना की शिकायत अभी किसी नही की गयी है हम लोग दाह संस्कार के कार्यक्रम में ही ब्यस्त रहे !

भारत-चीन की सीमा के पास ग्लेशियर टूटने से दो लोगों की मौत,२९५ का किया रेस्क्यू

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश/ चमोली ।बीते रोज उत्तराखंड में भारत-चीन की सीमा के पास सुमना में ग्लेशियर टूटने से दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई जबकि 291लोगो का रेस्क्यू किया गया । मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बदरीनाथ धाम में चार फीट और हेमकुंड साहिब में लगभग पांच फीट ताजी बर्फ जम गई है। बीते रोज चमोली जनपद से लगे भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के समीप ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया था। एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है। ग्लेशियर टूटने की वजह से बीआरओ के दो लेबर कैंप इसकी चपेट में आए । घटना में दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।  चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी।  ग्लेशियर टूटने के बाद वहां फंसे 291 लोगों को अब तक बचाया गया है। सभी फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वैली के निकट यह ग्लेशियर टूटा है। यह स्थान जोशीमठ से ल...

आक्सीजन व दवाओ की किल्लत, क्या यही है आत्मनिर्भर भारत : राहुल सैनी

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रुड़की । देशभर के कई राज्यो में आक्सीजन और कोरोना की दवा एवं वैक्सीन की किल्लत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी प्रकोष्ठ के महामंत्री राहुल सैनी ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा । लोकल न्यूज ऑफ इंडिया को भेजे अपने ऑडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने सीधे सीधे प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या यही है आपका आत्मनिर्भर भारत । जहा एक ओर लोग आक्सीजन की कमी से मर रहे है वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट से जूझ रहे लोगो को कोरोना की दवा एवं वैक्सीन के मुनाफाखोर चपत लगा रहे है उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में जनता की मदद करना, उनको कम से कम कीमत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना और हर संभव सहायता प्रदान करना सरकार का दायित्व होता है ,मगर यहां तो उल्टी गंगा बह रही है । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि अब कुछ कीजिए ,आप से लोगो का भरोसा टूट रहा है ।

कोरोना अलर्ट : अगले आदेश के तहत अब बैंक 4घंटे के लिए खुलेंगे

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । प्रदेश में कोविड़ के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के दिन डिनर बंद के आदेश के बाद अब बैंको को भी अलर्ट पर रखा गया है जिसके तहत प्रदेश में बैंक अब केवल 4 घंटे के लिए ही खुलेंगे। अब सभी बैंक  सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे खुले रहेंगे ,जबकि बैंक अपने बैंक सम्बन्धी सभी कार्य 04 बजे ख़त्म कर बैंक बंद करेंगे राज्य स्तरीय बैंक समिति ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिस तरीके से राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए यह फैसला बिल्कुल सही है। बैंक में लगातार लोगों की भीड़ रहती है।समिति के आदेश में यह भी कहा गया है कि बैंक में केवल 50% कर्मचारी ही दफ्तर पहुंचेंगे।

निशुल्क बांटी जाएगी कोरोना की प्रमुख दवा ivermectin की दस हजार टेबलेट

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । सर्राफा मण्डल देहरादून, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी और होल सेल केमिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आगे आकर संयुक्त रूप से सहयोग किया । जिसमे कोरोना के इलाज में काम आने वाली महत्त्वपूर्ण दवा ivermectin की दस हजार टेबलेट शहर के विभिन्न कोविड सेंटरों में निशुल्क देने की पहल की । सर्राफा मण्डल देहरादून, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी और केमिस्ट एसोसिएशन ने इन टेबलेट्स को देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को सौंपी जिससे कोविड सेन्टर में आ रहे रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी । उक्त टेबलेट कोरोना के इलाज में काम आने वाली एक प्रमुख दवाई है। इस मोके पर सर्राफा मण्डल देहरादून के संरक्षक सरदार रनजीत सिंह जी, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी के प्रधान श्री अरविंद सिंह रात्रा जी और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान मनीष नन्दा जी मौजूद रहे ।