सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ग़ज़ब का खेल हैं पंचायती राज का, जिताया किसी को शपथ किसी और को, गोलमाल हैं सब झोलझाल हैं .....

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । हजार किलोमीटर दूर से मुझे यह कहानी पंचायत चुनावों में चल रही धांधली का विजिटिंग कार्ड भर मालूम पड़ती हैं क्योंकि जो कुछ खेल इस महामारी में सोनभद्र की पंचायतों में खेला गया वो खेल पूरी पंचायतीराज व्यवस्था को नेस्तनाबूद करने में ही प्रयोग होगा.  चुनावी तंत्र का जारी किया हुआ जीत का प्रमाण पत्र की वैधता ग्राम प्रधानों के शपथ के दिन तक थी उस दिन चुनावी तंत्र की डर्टी पिक्चर ने किसी और के नाम दूसरा प्रमाण पत्र जारी किया जिसको शपथ लेने की मान्यता थी और यह खेल विशुद्ध राजनीतिक सत्ता के जानकारों का था.    जिसको सदस्य का शपथ लेने योग्य प्रमाण पत्र जारी किया गया वो रामराज वाली संस्था का एक जिम्मेदार सिपाही जो ठहरा और शायद उसका यह रसूख चमचागीरी करने वाले अधिकारियों पर शायद भारी पड़ रहा हो वर्ना अधिकारी अपने ही प्रमाणपत्र को बदलने का खेल क्यों खेलते.  वैसे पूरी क्रोनोलॉजी इस एक चित्र से आपको समझ आएगी.  और यह पूरा खेल पंचायती व्यवस्था में लगे भ्रष्टाचार का दीमक का एक सटीक नमूना हैं.  खासकर उस जिले मे जहाँ का डीएम फोन...

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो का सपथ ग्रहण संम्पन किया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया जरहां,बीजपुर ।न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज राज्यस्तरीय चुनाव में गांव की सरकार बनने के बाद अभी गांव का कार्यभार नही मिल पाया था आज वही कार्यभार सौपा जा रहा है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का सपथ ग्रहण संम्पन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय अपने पद को गरीमा रखते हुए जनता के बीच में अपनी बात को रखते हुए जनता को भरोसा देकर विकास करने का लक्ष्य रखेगे निर्माण कार्य समिति का गठन नही हो पाया जो नामि सदस्य होते हैं जो कि ग्राम पंचायत सदस्य ही वोट देते हैं या हाथ खड़ा करके सपोट करते हैं उसमे सदस्य ही उमीदवार होते हैं जिसको उपप्रधान का दर्जा दिया जाता है इस मौके पर ब्लाक सचिव दीपक सिह ने निर्माण कार्य समिति का गठन का तारीख 27/5/2021 को पुनः किया जाएगा किसी कारण वश गठन नही हो पाया है निर्माण कार्य समिति का गठन जो हो रहा था उसमे 3 उम्मीदवार खड़ा हुए अक्षय और ओमप्रकाश जायसवाल और सोहन लाल जायसवाल जिसमे से अक्षय को 2 सदस्य सपोट किए और ओमप्रकाश जायसवाल को 8 सदस्य सपोट किए और सोहन लाल क...

दून उद्योग व्यापार मंडल की स्मार्ट सिटी अध्यक्ष संग हुई वार्ता सम्पन्न

वार्ता में व्यापारियों ने गिनाई समस्याएं,खराब आर्थिक स्थिति का भी दिया हवाला  समस्याओं को लेकर विधायक से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । दून उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक बैठक नगर निगम सभागार में बुधवार को माननीय मेयर एवं स्मार्ट सिटी अध्यक्ष श्री सुनील उनियाल गामा के साथ सम्पन्न हुई।बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के साथ स्थानीय विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे।बैठक में पलटन बाजार के व्यापारियों की दुकानों के बाहर बनने वाले एक जैसे छज्जे के सम्बन्ध में वार्ता की गई। वार्ता में श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने पलटन बजार के व्यापारियो का पक्ष रखते हुए कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है एवं अभी तक इस विषय पर नगर  निगम  एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कोई निर्णय नहीं हुआ है यदि यह कार्य बारिशों से पहले पूर्ण नहिं किया गया तो दुकानों में बारिश का पानी घुसकर व्यापरियों के दूकानों में रखे समान को भारी क्षति पहुंचाएगा अतः इस विषय पर जल्द से जल्द निर्णय किया जाये|  उन्होंने कोरोना काल में व्यापारिय...

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान तथा सदस्यों ने लिया शपथ

  संजय पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  घटिहटा ।घटिहटा ग्राम  पंचायत में आज 25 मई को पंचायत भवन घटिहटा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तीजा देवी और 15 विभिन्न वार्डों से चुनकर आए सदस्यों ने  कोविड-19 का पालन करते हुए संविधान व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली इस दौरान सफाई कर्मी के मोबाइल ऐप द्वारा शपथ कराया गया गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तिय , राजकुमार सिंह, संजय पाडेय, छोटु गिरी, पन्ना पटेल, जमुना पटेल,  ब्रह्मा देव पांडेय, व जुगुल गिरी उपस्थित रहे

कोविड से निपटने में सहयोग हेतु डीजीपी श्री अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री को सौंपा 85 लाख का चैक

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।कोविड -19 से निपटने में प्रदेश सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए धार्मिक,सामाजिक संस्थओं के साथ साथ सरकार के विभाग भी मदद कर रहे है।इसी के दृष्टिगत डीजीपी श्री अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री को दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा। इस अवसर एडीजी, पीएसी श्री पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन श्री अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।

योगी जी की विदाई ?

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भाजपा के लोग और संघ इस समय शायद यह समझ गए हैं कि आने वाले समय में उनकी सत्ता की विदाई तय हैं क्योकि योगी जी की रामराज की गंगा में बहती लाशो ने जमीन उखाड़ कर फेंक दी हैं अभी के हालात में। इस पर दिल्ली में भाजपा और संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री की अहम बैठक हुई है. इस बैठक के बाद यूपी कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगाये जा रहे हैं.  और सूत्रों की माने तो बाबा की विदाई  के बिना रामराज वापसी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. अब सवाल यह हैं कि  बाबा की फ़ौज सबको यह डराने में लगी हैं कि  योगी जी के आगे भला हैं कौन ? अगर बाबा नुकसान भी नहीं करेंगे तो भी सत्ता में भाजपा की वापसी ब्रांड योगी के आगे तय नहीं हैं।  उनके लोग तो यह कहने में गुरेज नहीं कर रहे हैं कि  ठीक हैं अभी भाजपा हारेगी पर योगी जी के बिना  बुरी तरह से हारेगी।  मान लेते हैं कि  योगी जी के नीचे की टीम में फेरबदल कर भी दिया जाय तो बेलगाम पुलिसिया तंत्र , जेलों में ह...

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तथा सदस्यों ने लिया शपथ

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। ग्राम पंचायत सेंदूर के पंचायत भवन धरतीडाँड़ में आज दिनांक25 मई 2021को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती झुम्मन देवी समेत वार्ड सदस्यों ने कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए सेक्टर प्रभारी श्री हीरा लाल जी के निगरानी में भारतीय संविधान एवं अपने कर्तव्य निष्ठा का सपथ ग्रहण किये।  इस मौके पर प्रधानपति श्री प्यारे मोहन,रोजगार सेवक कमलेश कुमार,राम नारायण सिंह,अवध बिहारी, कर्णवीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानपति प्यारे मोहन ने बताया कि अपने पंचायत में कुल15 वार्ड हैं जिसमें वार्ड नम्बर-3 में विवादित मामला है इसलिए सपथ में सामिल नहीं है।