सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लगातार बारिश से गंगा में बढ़े जल स्तर की चपेट में आए 2युवक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। पहाड़ी इलाकों में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में है, वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान 294 मीटर से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम लखनऊ को सूचना दे दी है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ पर लगातार बारिश हो रही है, उसके कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सुबह 4 बजे से ही लगातार बढ़ता जा रहा था।जिससे गंगा किनारे के तत्वर्तीय इलाकों में खतरा बढ़ गया।  बढ़े जलस्तर के कारण श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से मवेशी चराने गए दो युवक गंगा की तेज धारा के बीच फंस गए। शुक्रवार को पूरे दिन दोनों युवक बीच टापू पर खड़े रहे। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाया। दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

आया ऊँट पहाड़ के नीचे , डीटीपी आरएस बाठ ने पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और अवैध निर्माण कर्ताओ के ऊपर अपनी इज्जत का फालूदा बनांने को लेकर दर्ज की एफआईआर

जनता के बीच अखबारों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने और अदालती फरमान को  तोड़ मरोड़कर प्रसारित करने के सम्बन्ध में  पूरे  कानूनी तौर तरीके से की गयी थी अवैध निर्माण की  तोड़ फोड़ की कार्रवाई , पूर्व विधायक ने अदालत की अवमानना करने का लगाया था आरोप और बनाया पूरा भौकाल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   मामला गुरुग्राम का हैं और वो भी पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल साहेब से जुड़ा हैं अवैध कब्जे की तोड़ फोड़ की कार्रवाई करने वाले डीटीपी आर एस बाठ को अदालती स्टे ना मानकर जबरिया उनकी  चर्चाओं में अवैध बन रही  प्रॉपर्टी को तोड़ने को लेकर।  जिस पर उन्होंने जिसमे वो बहुत माहिर हैं अपनी मीडिया प्रबंधन टीम के साथ अदालत की अवमानना का प्रचार प्रसार किया।  ढिंढोरा या मुनादी इतनी जबरदस्त थी की गुरुग्राम का बच्चा बच्चा इस सरकारी अधिकारी को ही गलत मान बैठा।  अब यह कोई उनका बलात्कार का या अवैध कॉलोनी का कोई आरोप तो था नहीं जिस पर उनकी काट दी गयी थी अरे भाई टिकट भाजपा के द्वारा। यह मामला था एक रसूख दार सरकारी फरमानो को मानने...

अज्ञात बंदूकधारियों ने नागरिक के वाहन पर हमला किया

  घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं: पुलिस आसिफ़ अशरफ मीर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया कुलगाम । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के हसनपोरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक के वाहन पर गोलीबारी की, हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बिलाल अहमद उर्फ ​​बिलाल बादाम के रूप में पहचाने जाने वाले एक नागरिक की आई20 कार पर फायरिंग की, जो हसनपोरा बिजबेहरा में पेशे से ठेकेदार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि हमले के समय वाहन में मौजूद उनके नाबालिग बेटे को मामूली चोटें आई हैं। घायल लड़के की पहचान मरूफ के रूप में हुई है और उसकी हालत स्थिर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजबेहरा के अरवानियारिया में गोलीबारी की घटना हुई। “पुलिस घटना की सत्यता की पुष्टि कर रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, ”अधिकारी ने कहा। अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी है, जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

कुंभ में कोरोना जांच के फर्जीवाड़े में दर्ज एफआईंआर को हाईकोर्ट में चुनौती

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून/नैनीताल ।कुंभ में कोरोना की नकली जांच के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। आरोपी एजेंसी की ओर से मामले को चुनौती देते हुए कहा गया है कि वह इस मामले में निर्दोष है।बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में सुनवाई हो सकती है।  याचिकाकर्ता एजेंसी मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के अधिवक्ता डा0 कार्तिकेय हरि गुप्ता की ओर से बताया गया कि याचिका के माध्यम से एफआईआर की वैधता को चुनौती दी गयी है,साथ ही कहा गया है कि उनका मुवक्किल निर्दोष है।  याचिका में यह भी कहा गया है कि वह सेवा प्रदाता है और उसने जिन राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशालाओं नलवा लेबोरेटरीज प्राइवेट लि0 व लाल चंदानी लैब्स लि0 के माध्यम से सेवा उपलब्ध करायी है वह आइसीएमआर से मान्यता प्राप्त हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जानकारी व पर्यवेक्षण में परीक्षण को अंजाम दिया गया, इसलिये वह निर्दोष है। याचिका के माध्यम से पुलिस कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गयी है और कहा गया है कि वह जांच में सहयोग के लिये तैयार है

आइवरमैक्टिन दवा की ओरवडोज से 5 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अभाव से बिगड़ा मामला  उपेन्द्र पंवार हल्द्वानी । कोरोना संक्रमण की रोकथाम को घर घर बांटी जा रही आइवरमैक्टिन  (Ivermectin) दवा की ओरवडोज लेने के बाद 5 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में अब तक 5 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे हैं। दवा की  ओवरडोज लेने के बाद बच्चों में कई तरह की शिकायतें बताई जा रही है।  गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए घर-घर आइवरमैक्टिन (Ivermectin) बांटी गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने दवा सेवन की सही जानकारी के अभाव में बच्चों को की बिगड़ी तबीयत ओवरडोज खिला दी। जिसके बाद बच्चों में कई तरह की शिकायतें आने लगी। पिछले 15 दिनों में सुशीला तिवारी अस्पताल में आइवरमैक्टिन (Ivermectin) की ओवरडोज लेने वाले 5 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। इसमे ​अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण का एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इन बच्चों में दौरा पड़ना, बेहोशी और उल्टी होने की शिकायतें बताई जा रही हैं। एसीएमओ डा. रश्मित पंत ने बताया कि दवा बांटने के साथ ही दवा के सेवन के बारे में बताया गया है। 15 साल से ऊ...

वास्तव में GDC Ltd में सौ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला था या राजेंद्र शर्मा की व्यक्तिगत खुन्नस थी वजह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । कमल मोरारका हमेशा खबरों की दुनिया में बने रहने वाली शख़्शियत थे और आज उनके जाने के बाद उनके जन्मदिन के दिन भी सन्नाटा हैं ना तो व्यापारिक दुनिया में ना ही राजनीतिक दुनिया में कही कोई खबर या बधाई दिखी .. दिल से जन्मदिन की बधाई कमल मोरारका साहेब काश आप होते तो मुखरता से आज गलत  नीतियों  का विरोध करते,हमेशा की तरह निडर रहते हुए  । खैर यह तो रीति हैं इस दुनिया की जिस आदमी की मौत खामोशी से दफना दी गयी हो उसके जन्मदिन का क्या आगाज ? बहरहाल हमारी पहुंच वाली गलियारों से दूर शायद कही कमल मोरारका जी को कुछ लोग जरूर याद कर रहे होंगे। वापस कमल मोरारका के अपने खासमखास राजेंद्र शर्मा और बिटिया प्रगति ने आखिर क्यों मुकेश गुप्ता पर सौ करोड़ की वित्तीय धांधली का आरोप लगाया।  क्या इसके पीछे कमल मोरारका जी के जीते जी राजेंद्र शर्मा से कोई वार्ता न करने वाली कमल मोरारका जी का वो आदेश था जो उन्होंने मुकेश गुप्ता को दिया था।  कही ऐसा तो नहीं उसी का बदला सिर्फ राजेंद्र  चाहते हो और भारती मोरारका , प्रगति मुंद्रा और बाकी सब ब...

व्यापारी की सुध ना ली तो होगी आरपार की लड़ाई : संजीव चौधरी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक कनखल में संरक्षक अशोक त्रिपाठी के आवास पर आहुत की गई।जिसमे जिसमे व्यापारी हितों के साथ कई तरह की मांगो पर विचार विमर्श हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा जल्दी ही हरिद्वार शहर के चुनाव खुले चुनाव कराए जाएँगे जिसमें प्रत्येक दुकानदार वोट करेगा और सभी जिलो मे मुख्यालय शहर मे चुनाव कराए जाएँगे उन्होंने कहा की हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल को राजनेताओं के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा कुछ व्यापारी अपने आकाओ को ख़ुश करने के लिए और राजनीतिक दलो मे पद पाने व अपनी निजी स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए व्यापारी व व्यापार मण्डल को गिरवी रखते है प्रदेश व्यापार मण्डल लाँकडाउन खुलते ही चुनावी की प्रकिया शुरू करेगा। संरक्षक अशोक त्रिपाठी व श्रीकांत वशिठ ने राज्य सरकार से आवाहन करते हुए कहा की यदि जल्दी ही सरकार ने व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की माँग व बिजली-पानी व स्कूलों की फ़ीस माफ़ करने की माँग पुरी नही की तो प्रदेश व्यापार मण्डल ज़ोरदार आन्दोलन शुरू करेगा और अब आर पार ...