सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कैलाशानंद ब्रह्मचारी के सानिध्य में किया गया दक्षिण काली मंदिर पर रुद्राभिषेक शामिल हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। यह माना जाता हैं कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का अति प्रिय मास हैं. और श्रावण मास का प्रथम सोमवार होने की वजह से सुबह से ही भक्तों की  भीड़ मंदिरों में दक्ष प्रजापति महादेव, बिल्केश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव और जलेश्वर महादेव  मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए लग गई थी। इसी दौरान हर मंदिरों में रुद्राभिषेक अभिषेक अनुष्ठान चल रहे थे। आपको बता दें कि श्रावण मास में दक्षिण काली मंदिर हरिद्वार में कैलाशानंद ब्रह्मचारी के सानिध्य में पूरे श्रावण मास रुद्राभिषेक किया जाता है और पूरे मास वह मौन व्रत धारण करते हैं।  प्रथम सोमवार के दिन रुद्राभिषेक में हरिद्वार जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने रुद्राभिषेक किया और संपूर्ण विश्व की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर परिसर के सभी ब्राह्मण मौजूद रहे।

भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियन भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं के खिलाफ करेगी भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव

शिवम गोयल  हरिद्वार। भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा आज दिनाँक 26.07.2021 को सी.एफ.एफ.पी. श्रमिक यूनियन कार्यालय, आवास संख्या- 127, टाइप- 3, सेक्टर- 1, भेल, रानीपुर, हरिद्वार पर एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी यूनियनों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनाँक 27.07.2021 को सांयः 3 बजे भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं जैसे कूड़े की सफाई ना होना, सीवर लाइन चोक की समस्या, आवासों का मेंटीनेंस ना होने आदि के विरोध में भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट करेगें। बैठक में रवि कश्यप, बी. जी. शुक्ला, अशोक सिंह, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, ब...

आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी योजना की मुहिम को मिल रहा जोरदार समर्थन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट द्धारा रानीपुर के ज्वालापुर बड़ी सड़क मस्जिद के पास वार्ड 45,46 में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत आज सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन करवा कर गारंटी  कार्ड दिए गए, इसी में राकेश लोहट ने कहा कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे ओर इस योजना से सहमति जताने वाले ग्रामीणों से फार्म भरवाकर गारंटी कार्ड बाटे,  लोगो मे केजरीवाल जी के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर  हल्की बारिश में प्यार और उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी,ओर आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की सहमति जताई,आज कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,असलम,जखन,शाहिद हसन,रिझवान, संजीता,प्रशांत , फुरकान,नूर मोहम्मद, गुलनाज,फरमान,संजय,विक्की ,अमन,संदीप आदि रहे।

अपना दल एस सोनभद्र के तत्वावधान में समीक्षा बैठक संपन्न हुआ

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   लोढ़ी, सोनभद्र। अपना दल एस सोनभद्र के तत्वाधान में जिले की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष मा. सत्यनारायण पटेल जी की  अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राघवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि माननीय राम लखन पटेल जी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय राजेश पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश मा. राजेश पटेल बुलबुल जी सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश माननीय विजय चौरसिया जी सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश जी रहे।    समीक्षा बैठक में सभी अतिथि गण ने महापुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरू कराएं तथा क्रमबद्ध सभी पदाधिकारियों से समीक्षा लिए एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।     बैठक में अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच माननीय ज्यूत्त नारायण पटेल जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय दिनेश बियार जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच माननीय आनंद पटेल दयालु जी प्रदेश सचिव एससी...

बड़ी खबर। ट्रेन से हरिद्वार गंगा स्नान करने आए 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव,जानिये पूरा मामला

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार ट्रेन से पहुंचे 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे थे यात्री, रेलवे स्टेशन पर की गई जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया.  गंगा स्नान करने के लिए यह सभी यात्री हरिद्वार आए थे. 

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर यू एस मलिक की उम्मीदवारी से बदलेगा राजनीतिक दांव पेच

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आने वाले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर यू एस मलिक अपनी उम्मीदवारी की आगाज करते हुए कार्यक्रम  संबोधित किया।   जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत सराय में मीटिंग का आयोजन किया। ग्रामीण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समर्थन दिया। आगामी क्षेत्र चुनाव ग्राम पंचायत सराय विकासखंड बहादराबाद हरिद्वार से ग्राम  प्रधान पद के उम्मीदवार एवं ग्राम सेवक अवनीश कुमार मौजूद रहे।

एकजुट हो अंसारी बिरादरी- अरशद अली अंसारी, युवा प्रदेश अध्यक्ष

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जिला हरिद्वार के समर अंसारी राष्ट्रीय सचिव अरशद अली अंसारी युवा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता करते हुए अंसारी बिरादरी को एक प्लेटफार्म पर आने की अवहान करते हुए व्यक्तियों को जागरूक किया राष्ट्रीय अंसारी संगठन आज से नहीं बल्कि 6 वर्ष पूर्व से गठित है चल रहा है संगठन के सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी वार्ता रखते हुए जागरूक किया।  संगठन का लक्ष्य अंसारी बिरादरी को एकजुट होकर तथा गरीब असहाय लोगों की मदद करना  मुद्दा हैं राष्ट्रीय अंसारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे राष्ट्रीय सचिव, समर अंसारी ,अरशद अली अंसारी , युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश सचिव कलीम अंसारी , मीडिया प्रभारी उत्तराखंड युवा मरदीन अंसारी जिला संगठन मंत्री आसिफ अंसारी जिला महामंत्री मोहम्मद जुल्फान अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष दिल शेर अंसारी सदस्यगण शौकीन अंसारी असद साहिल अंसारी इरशाद अंसारी अरशद अंसारी रिजवान अंसारी ओसामा, अंसारी गुल मोहम्मद अंसारी ताहिर अंसारी फारूक अंसारी मौजूद रहे।