बिज़ली बिल के फिक्स्ड चार्ज और विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह की छूट का तोहफा देने की सीएम धामी ने की घोषणा
पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा सत्र में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान करने की भी घोषणा की है। इस घोषणा से 96,380 लोग लाभान्वित होंगे। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह के लिए छूट प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को पांच माह तक ₹2000 की प्रोत्साहन धनराशि की भी घोषणा की है, इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/ सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ की जाएगी। मुख्य...